
राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील के पास आज आबादी इलाके में लेपर्ड यानी तेंदुआ आ गया. इस दौरान CCTV में उसके इधर-उधर भागने की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गईं. तेंदुए को देखकर लोगों ने डरकर चिल्लाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी.
रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने पर लेपर्ड झाड़ियों में छुप गया. इसके बाद पहाड़ी पर चढ़कर भाग गया. जानकारी के अनुसार, शहर के देवाली इलाके में शनिवार सुबह एक खंडहरनुमा बाड़े में लेपर्ड को देखा गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई.
तेंदुए को पकड़ने की कोशिश रही नाकाम
लोग अपनी छतों और बालकनी से तेंदुए को इधर-उधर भागते हुए देख रहे थे. सूचना पर वन विभाग की टीम और रेस्क्यू टीम पहुंची. टीम ने लेपर्ड को जाल में फंसाने की कोशिश भी की गई. टीम तेंदुए के बाड़े से बाहर आने-जाने के रास्ते को देख रही थी. इस बीच वह पीछे की गली से होकर आरएससीईआरटी के पास झाड़ियों के बीच पहुंच गया.
लोगों की भीड़ के चलते रेस्क्यू में आई परेशानी
झाड़ियों और निर्माण कार्य होने की वजह से लेपर्ड को रेस्क्यू करना टीम के लिए चुनौती बन गया. इसके साथ ही तेंदुए को देखने के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ की वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने आगे बढ़ना शुरू किया.
खुद ही पहाड़ियों की तरफ भाग गया तेंदुआ
इस दौरान लेपर्ड का मूवमेंट होने पर छतों पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घबराया हुआ तेंदुआ अपनी जगह छोड़ते हुए आगे झाड़ियों की तरफ दौड़ गया. इसके बाद वह भागकर आरएससीईआरटी कैंपस से बाहर निकल गया.
इसके बाद पीछे पहाड़ी पर चढ़कर सबकी आंखों से ओझल हो गया. वन विभाग की टीम ने मकानों के पास लोगों से बातचीत की. इसमें सामने आया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड खुद ही रास्ता बनाकर पहाड़ियों की तरफ भाग गया.