Advertisement

Rajasthan: गांव में पैंथर घुसा, डेढ़ दर्जन भेड़ों का किया शिकार, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के खेमरी गांव में पैंथर घुस आया है. रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात पैंथर ने जालिम सिंह पुत्र रामदयाल और पान सिंह पुत्र हलुका के घर के बाहर बने पशु बाड़े में घुसकर 18 भेड़ों को मार दिया. साथ ही 15 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 

धौलपुर के गांव में पैंथर का आतंक. धौलपुर के गांव में पैंथर का आतंक.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले के गांव में पैंथर का आतंक है. यहां पैंथर ने डेढ़ दर्जन भेड़ों मार दिया. साथ ही 15 भेड़ों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल भेड़ों के बचने की उम्मीद भी कम है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान टीम के पैंथर के पंजे के निशान मिले हैं.

Advertisement

अब वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, जिले के सरमथुरा उपखण्ड के खेमरी गांव में पैंथर घुस आया है. रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात पैंथर ने जालिम सिंह पुत्र रामदयाल और पान सिंह पुत्र हलुका के घर के बाहर बने पशु बाड़े में घुसकर 18 भेड़ों को मार दिया. साथ ही 15 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 

पैंथर के पंजे के निशान.

शोर मचाने पर जंगल की तरफ भागा 

पीड़ित पशुपालकों के मुताबिक, भेंड़ों की आवाज सुनकर उन लोगों की नींद खुली. घर से बाहर निकलकर देखा, तो पैंथर पशुबाड़े के अंदर था और भेड़ों पर हमला कर रहा था. हमने शोर मचाया तो वह जंगल की तरफ भाग गया. 

पशुपालकों ने बताया कि भेंड़ ही उनकी आजीविका का साधन हैं, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरलाल मीणा ने बताया कि मौके पर पैंथर के पंजों के निशान मिले हैं. उसके हमले में 18 भेड़ें मारी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement