Advertisement

Dausa: लाइब्रेरी में रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में युवक की मौत, वारदात CCTV में कैद

दौसा में होली के मौके पर लाइब्रेरी में रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ. तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो वायरल हुआ. गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

लाइब्रेरी में युवक की हत्या लाइब्रेरी में युवक की हत्या
हिमांशु शर्मा
  • दौसा,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

राजस्थान के दौसा जिले में होली के मौके पर रंग लगाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. लाइब्रेरी में तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना दौसा के लालसोट क्षेत्र की है, गांव की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवकों के बीच होली पर रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. हंसराज नाम के युवक से अशोक, बबलू और कालूराम नाम के तीन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. तीनों ने उसे लाइब्रेरी के अंदर घसीटकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा. इस दौरान एक युवक ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा.

Advertisement

गला दबा कर युवक की हत्या

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हंसराज को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को नेशनल हाईवे 148 पर रखकर प्रदर्शन किया और करीब 8 घंटे तक जाम लगाए रखा.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी लालसोट दिनेश अग्रवाल के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन युवक हंसराज को पीट रहे हैं. कुछ लोग बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें धक्का देकर हटा दिया गया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement