Advertisement

जयपुर में रेलवे के लोको पायलट ने की आत्महत्या, परिजनों और सहयोगियों ने लगाए गंभीर आरोप

जयपुर में रेलवे के एक लोको पायलट लोकेश मालव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार शाम को उनके भाई ने उन्हें छत के पंखे से लटका हुआ पाया. मृतक लोकेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि वो पत्नी और बेटे से अलगाव को लेकर बेहद परेशान थे. वहीं लोकेश के सहकर्मियों ने दावा किया कि उनकी आत्महत्या के पीछे रेलवे प्रशासन की प्रताड़ना थी.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

राजस्थान के जयपुर में रेलवे में कार्यरत 35 साल के असिस्टेंट लोको पायलट लोकेश मालव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उज्जवल विहार इलाके की है, जहां गुरुवार शाम को उनके भाई ने उन्हें छत के पंखे से लटका हुआ पाया.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर सर्कल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने बताया कि लोकेश मालव के भाई ने आरोप लगाया कि उनकी आत्महत्या के पीछे ससुराल पक्ष और पत्नी का दबाव था. उनकी पत्नी पिछले दो सालों से उनसे अलग रह रही थी और चार साल के बेटे से मिलने की अनुमति भी नहीं दे रही थी. यह तनाव लगातार उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा था.

Advertisement

परिवार का कहना है कि लोकेश अपनी पत्नी और बेटे से अलगाव को लेकर बेहद परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. जहां एक ओर परिवार ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए, वहीं लोकेश के सहकर्मियों ने दावा किया कि उनकी आत्महत्या के पीछे रेलवे प्रशासन की प्रताड़ना थी. उनका कहना था कि ड्यूटी के दौरान अल्कोहल टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोकेश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी, जिससे वो मानसिक रूप से तनाव में आ गए थे.

उनके सहयोगियों ने लोकेश के शव को एंबुलेंस में DRM कार्यालय के बाहर रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया और रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई की आड़ में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वो मानसिक रूप से टूट चुके थे.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है. वो मांग कर रहे हैं कि लोकेश मालव की आत्महत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement