Advertisement

लाखों रुपये का जीरा चुराने का आरोपी गिरफ्तार, 6 महीने से फरार था इनामी

वारदात को 15 सितंबर 2023 को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब जीरे के भाव आसमान छू रहे थे. तब जीरा का भाव 47 हजार रुपये से 57 हजार रुपये प्रति क्विंटल था. इस दौरान तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. तीसरे फरार आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित था.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
केशाराम गढ़वार
  • नागौर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले की पांचोड़ी थाना पुलिस ने 47 बोरी में भरा 34 क्विंटल जीरा लूटकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वारदात को 15 सितंबर 2023 को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब जीरे के भाव आसमान छू रहे थे. तब जीरे के भाव करीब 80 हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहे थे. इस लिहाज से जीरे की कीमत करीब 27 लाख 20 हजार रुपये थी.

Advertisement

उसी समय नागौर फलोदी रोड पर सुरेंद्र सिंह और उसके साथियों ने मिलकर लूट को अंजाम देने की योजना बनाई. वारदात को अंजाम देने के इरादे से आरोपी करणु गांव की सरहद पर नागौर फलोदी हाईवे पर बैठे थे. इसी समय फलोदी जिले के राणेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले परसराम और अनोप नगर के रहने वाले अशोक कुमार विश्नोई अपनी गाड़ी में 47 बोरी जीरा भरकर नागौर आते हुए दिखाई दिए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: गांव में घुसे पैंथर ने दो ग्रामीणों पर किया हमला, 24 घंटे बाद ऐसे पकड़ा गया, Video  

उस समय नागौर और मेड़ता की मंडी में जीरे के दाम आसमान छू रहे थे. लिहाजा, आरोपियों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में जीरे के बोरों को लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.  

Advertisement

SHO खेताराम विश्नोई ने बताया कि वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इस दौरान आरोपी सुरेंद्र सिंह और केसर सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस वारदात में शामिल रामनिवास उर्फ रमेश फरार चल रहा था. 

मामले की जांच के दौरान बुधवार को रामनिवास उर्फ रमेश को भी पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी से गिरफ्तार कर लिया गया है. नागौर के एसपी नारायण टोगस ने आरोपी रामनिवास पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement