Advertisement

जिसे मृत मान रही थी फैमिली, सोशल मीडिया पर दिखा उसका वीडियो... 22 साल बाद परिजनों से मिला शख्स

राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को उसके परिवार ने मृत मान लिया था, वह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए वापस अपने परिवार से मिल सका है. यह व्यक्ति यूपी के लखीमपुर में भिखारी की तरह जिंदगी जी रहा था. परिवार के सदस्यों ने वीडियो में उसे पहचान लिया और पुलिस की मदद से उसकी तलाश शुरू की.

परिजनों के साथ हसनदीन. (Photo: Aajtak) परिजनों के साथ हसनदीन. (Photo: Aajtak)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

राजस्थान के अलवर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को उसके परिवार के लोगों ने मृत समझ लिया था. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद यह व्यक्ति 22 साल बाद अपने परिवार से मिल पाया है. यह शख्स यूपी के लखीमपुर जिले में भिखारी की तरह जिंदगी जी रहा था. जब वीडियो परिवार के लोगों ने देखा तो पहचान लिया और उस तक पहुंच गए. अब परिवार के लोग बेहद खुश हैं.

Advertisement

दरअसल, यह मामला अलवर खैरथल के दांतला गांव का है. यहां हसनदीन नाम का युवक 22 साल पहले साल 2002 में ट्रक में माल लेकर कोलकाता के लिए निकला था. रास्ते में बदमाशों ने ट्रक लूट लिया, इसके बाद क्या हुआ, कुछ भी पता नहीं चला.

हसनदीन अपनी याददाश्त खो चुका था और बदहवासी की हालत में उत्तर प्रदेश में इधर-उधर घूमता फिरता था. वह बाजारों में भीख मांगकर गुजारा करता था. हसनदीन के गायब होने के बाद उनके परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हसनदीन की याददाश्त चले जाने के कारण खोजने में परेशानी हुई.

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद हरिद्वार में मिली बोकारो से लापता हुई बेटी, पुलिस और सोशल मीडिया ने किया चमत्कार

अचानक कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो अलवर में हसनदीन के रिश्तेदारों और परिजनों तक पहुंचा तो परिजनों ने पहचान लिया. वीडियो के आधार पता लगाते हुए हसनदीन के परिजन उत्तर प्रदेश के हरदोई और लखीमपुर क्षेत्र में पहुंचे. पुलिस की मदद से तलाश शुरू की और फाइनली 22 साल से बिछड़े हसनदीन को परिजनों ने खोज लिया. परिवार के लोग उसे लेकर वापस घर पहुंचे.

Advertisement

हसन की पत्नी मेमूना ने कहा कि 22 साल पहले वे तेल की गाड़ी लेकर गए थे और वापस नहीं लौटे. अब सूचना के बाद वहां पहुंचे तो वो उत्तर प्रदेश में मिले हैं. हसन के बेटे ने कहा कि पूरे परिवार ने उनके जीवित होने की आस छोड़ दी थी. अचानक कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जो हरदोई का बताया गया. जो चेहरा बताया गया, वो पिता से मिलता जुलता था.  हसनदीन के दोनों बेटे इमरान और अजहरुद्दीन ट्रक ड्राइवर हैं, जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. अब हसनदीन के मिलने पर पूरा परिवार बेहद खुश है. परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement