Advertisement

क्राइम शो देखकर बनाया गैंग, गांव की लड़की को किया शामिल फिर हनीट्रैप कर शुरू की लूटपाट

मोनिका उनके गांव के आसपास क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी व लोगों को फोन करके उनको अपने प्यार के जाल में फंसाती थी. इस दौरान वो बोलती कि मेरा पति मुझे मारता है. उससे प्यार नहीं करता है, मैं अकेली हूं. मोनिका की इन बातों को सुनकर लोग उसके जाल में फंस जाते. फिर वो लोगों को मिलने के लिए होटल में बुलाती.

हनीट्रैप कर लोगों को फंसाने वाला बदमाश पकड़ा गया हनीट्रैप कर लोगों को फंसाने वाला बदमाश पकड़ा गया
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां क्राइम शो देखकर गांव के कुछ युवकों ने लूटपाट के लिए एक गैंग तैयार किया. जिसमें उन्होंने गांव की एक लड़की को भी शामिल किया. लड़की आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से फोन पर बात कर दोस्ती करती और उन्हें होटल मिलने बुलाती. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान फोटो और वीडियो बनाए जाते. फिर गैंग द्वारा शुरू होता ब्लैकमेल का गंदा खेल.  

Advertisement

पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि क्राइम शो देखकर उन्हें लूटपाट करने का आइडिया आया था. वो कई लोगों के साथ लूटपाट कर चुके हैं. लेकिन बदनामी के डर से किसी ने पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

क्राइम शो देखकर बनाई गैंग

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को एक राहगीर ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को बताया कि एक बोलेरो नंबर आरजे 29 यूए 3767 में कुछ युवक मोटर साइकिल सवार दो लड़कों को पीटकर गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले जा रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. तो 250 किलोमीटर दूर रेणी में जाकर पुलिस ने गाड़ी का घेर कर रुकवाया.

पुलिस ने विजय यादव मालाखेड़ा और मदनलाल सैनी नाम के दो युवकों को पकड़ा. साथ ही भूपेंद्र मीणा उर्फ मोनू उर्फ गोंदिया उम्र 19 साल निवासी फिरोजपुर थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

ब्लैकमेल का 5 लाख रुपये न मिलने पर किया किडनैप

पूछताछ में भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि विजय और मदन मोनिका नाम की लड़की से मिलने के लिए सिलीसेढ़ झील के पास एक होटल में आए थे. यहां कमरे में उन्होंने मोनिका से संबंध बनाए और उसके बाद जैसे ही वो बाहर निकले तो उनके गैंग ने दोनों का अपहरण कर लिया. इस गैंग में मोनू, सुनील, अशोक, रिंकू, मोनिका, पुनियाराम, राहुल शामिल है. सभी आसपास के गांव के रहने वाले हैं. 

किडनैपरों ने विजय व मदन से पांच-पांच लाख रुपये मांगे थे. रुपयों की व्यवस्था न होने पर बदमाशों ने दोनों का अपहरण कर लिया था. पुलिस को पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि मोनिका उनके गांव के आसपास क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी व लोगों को फोन करके उनको अपने प्यार के जाल में फंसाती थी. इस दौरान वो बोलती कि मेरा पति मुझे मारता है. उससे प्यार नहीं करता है, मैं अकेली हूं.

मोनिका हनीट्रैप कर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी

मोनिका की इन बातों को सुनकर लोग उसके जाल में फंस जाते. फिर वो लोगों को मिलने के लिए होटल में बुलाती जैसे ही मोनिका से व्यक्ति मिलने आता.  होटल के कमरे में जबरन मोनिका उनसे संबंध बनाती है. फिर उनके अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल शुरू करती. इस गैंग के सदस्य अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि क्राइम शो देखकर उन्होंने गैंग बनाई और उसके बाद लोगों को ठगने का प्लान तैयार किया. पुलिस अब गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. 

Advertisement

पुलिस ने ढाई सौ किलोमीटर बदमाशों का पीछा किया

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनका पीछा किया व करीब ढाई सौ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान बदमाश लगातार भागते रहे. उसके बाद भी पुलिस को केवल एक बदमाश हाथ लगा. जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. सभी बदमाश पढ़ाई कर रहे हैं. पुलिस रिमांड पर लेकर बदमाश से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement