Advertisement

महिला ड्रग तस्कर का आलीशान घर देखकर रह जाएंगे दंग, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Rajasthan News: श्रीगंगानगर में महिला तस्कर ऊषा छजगरिया के आलीशान घर को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि वह थाना जवाहरनगर की हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 3 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं. ऊषा का परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लगा है.

उषा छजगरिया के आलीशान घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर उषा छजगरिया के आलीशान घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
हरदेव सिंह झीता
  • श्रीगंगानगर,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक महिला तस्कर के आलीशान मकान को प्रशासन ने तोड़ दिया. हिस्ट्रीशीटर ऊषा छजगरिया के घर पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी चलवा दी.

ऊषा छजगरिया द्वारा बनाया गया दो मंजिला आलीशान मकान जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया था. जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के आदेश के बाद एसडीएम मनोज मीणा एवं नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव की टीम ने घर को गिराने की कार्रवाई की है. 

Advertisement

नशा तस्करी और उसकी खरीद-फरोख्त करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई. जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि प्रशासन के संयुक्त अभियान 'ऑपरेशन सीमा' (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के तहत सीमावर्ती इलाकों में आमजन और युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

हिस्ट्रीशीटर ऊषा के खिलाफ दर्ज हैं 11 मामले

वहीं, दूसरी तरफ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस टीम सख्त कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने बताया कि ऊषा छजगरिया थाना जवाहरनगर की हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 3 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं.

ऊषा का पूरा परिवार है ड्रग्स तस्करी में शामिल 

पुलिस ने बताया कि ऊषा का परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लगा है. उसके पति चरणजीत के खिलाफ भी 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या जैसे अपराध भी शामिल हैं.

Advertisement

ऊषा की बड़ी बेटी चंदा के खिलाफ 2 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें एनडीपीएस एक्ट का भी केस है. साथ ही ऊषा की सगी बहन बिंदिया छजगरिया के खिलाफ दर्ज 7 मामलों में से 3 एनडीपीएस एक्ट के हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement