Advertisement

जयपुर-अजमेर रोड पर टला बड़ा हादसा, सीएनजी से भरे एक ट्रक के साइलेंसर में लगी आग

जयपुर अजमेर रोड पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. दरअसल सीएनजी गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के साइलेंसर में आग लग गई. जिस वक्त ट्रक में आग लगी उस समय वो पेट्रोल पंप पर ही खड़ा था जिससे लोग और डर गए. हालांकि समय रहते सीएनजी पंप पर मौजूद आग बुझाने वाले यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया.

इसी ट्रक में लगी थी आग इसी ट्रक में लगी थी आग
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल बिंदायका से जयपुर की ओर जा रहे सीएनजी गैस से भरे एक ट्रक के साइलेंसर में आग लगने से हड़कंप मच गया. ट्रक सीएनजी पंप पर खड़ा था, जहां आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के साइलेंसर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पंप कर्मियों और पुलिस को सूचित किया. पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया. अगर आग आग सीएनजी टैंक तक पहुंची जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

पंप कर्मियों ने बताया कि आग लगने के दौरान ट्रक पूरी तरह से सीएनजी गैस से भरा हुआ था. यदि गैस टैंक आग की चपेट में आ जाता, तो आसपास के इलाके में बड़ी तबाही हो सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया.

एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में हुई थी 13 लोगों की मौत

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा क्षेत्र में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के बाद, मृतकों की संख्या 13 तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में अनेक वाहन आग की चपेट में आ गए, जिसके चलते 5 लोग घटनास्थल पर ही जल गए थे. बाकी के 8 लोगों ने एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

Advertisement

फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) द्वारा की गई जांच में पता चला कि पोटली में आए शव के अवशेष एक ही व्यक्ति के थे, जिससे मृतकों की संख्या घटकर 13 रह गई. डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होनें बताया कि ब्लास्ट की वजह से शरीर के अंग अलग-अलग हो गए थे, जो शुरुआती जांच में दो अलग-अलग लोगों के माने जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement