Advertisement

राजस्थान के मंत्री पर युवक ने लगाया पैसे लेने का आरोप, कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा

युवक राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने गहलोत सरकार के मंत्री पर आरोप लगा अपने पैसे वापस देने को लेकर धरना दिया. उसका आरोप है कि उसका कोई काम करने के बदले में उससे पैसे लिए गए थे. वहीं मंत्री ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत देने को कहा है.

जयपुर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा युवक जयपुर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा युवक
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

जयपुर में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के बाहर उस समय हलचल पैदा हो गई जब एक शख्स जमीन पर बैठकर धरना देने लगा. इस दौरान उसके हाथ में एक तख्ती भी थी, जिस पर लिखा था- 'मंत्री महेश जोशी मेरे पैसे वापस दो'. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा युवक राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने गहलोत सरकार के मंत्री पर आरोप लगा अपने पैसे वापस देने को लेकर धरना दिया. उसका आरोप है कि उसका कोई काम करने के बदले में उससे पैसे लिए गए थे. वहीं मंत्री ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में शिकायत देने को कहा है. इसके बाद युवक वहां से चला गया.

Advertisement

कांग्रेस नेत स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि मंत्री महेश जोशी इस आदमी को नहीं जानते. हो सकता है कि मंत्री के नाम पर किसी ने इस व्यक्ति से पैसे लिए हो. मंत्री को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इस व्यक्ति को बताया कि उन्हें मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement