Advertisement

जयपुर में मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर हमला करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें वह शाहरोज को गाली देते हुए उसे यह साबित करने के लिए कह रहा है कि वह भारतीय है. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे बांग्लादेशी भी कहा और उत्तर प्रदेश निवासी शाहरोज पर हमला किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

जयपुर में एक शख्स को मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर हमला करने का वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी अंशुल दाधीच ने जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मुस्लिम सब्जी विक्रेता शाहरोज पर हमला किया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें वह शाहरोज को गाली देते हुए उसे यह साबित करने के लिए कह रहा है कि वह भारतीय है. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे बांग्लादेशी भी कहा और उत्तर प्रदेश निवासी शाहरोज पर हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि अंशुल को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कथित तौर पर वीडियो बनाने वाले हिम्मत सिंह को भी गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के बाद अंशुल को पुलिस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उसने शाहरोज पर हमला किया था. पुलिस ने कहा कि उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि अंशुल नियमित रूप से सोशल मीडिया पर चरमपंथी सामग्री पोस्ट करता था.

आरोपी पिछले साल देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

पीड़ित शाहरोज ने कहा कि मैं रोज सब्ज़ी बेचने जाता हूं, लेकिन कभी कोई घटना नहीं हुई. लेकिन आज आरोपी आया, उसने आईडी दिखाने की बात कही. मैंने कहा कि आईडी नहीं है तो उसने कहा कि मोबाइल में तो होगी, इसके बाद कहा कि तुम बांग्लादेशी हो. मैंने कहा कि मैं हिंदुस्तानी हूं, इसके बाद शख्स ने मारपीट की.

पुलिस ने कहा कि जब आऱोपी अपने मोहल्ले में ये हरकत कर रहा था तो एक महिला ने विरोध भी जताया. पीड़ित सब्ज़ी विक्रेता यूपी का रहने वाला है. वहीं, कांग्रेस ने पुलिस से मिलकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement