Advertisement

होटल में बुलाकर करने लगा गलत हरकत.... लड़की ने दबाया ‘नीड हेल्प’ बटन, मिनटों में पहुंची पुलिस!

राजस्थान पुलिस का राजकॉप सिटीजन एप महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. हाल में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक अपनी फ्रेंड को मिलने के बहाने होटल में ले गया लेकिन वहां उसने युवती के साथ अश्लीलता शुरू कर दी. युवती ने ऐप पर पैनिक बटन दबाकर मदद मांगी और मिनटों में पुलिस वहां पहुंची और उसे बचा लिया.

होटल में बुलाकर करने लगा अश्लीलता, एक क्लिक पर लड़की की मदद के लिए पहुंची पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) होटल में बुलाकर करने लगा अश्लीलता, एक क्लिक पर लड़की की मदद के लिए पहुंची पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

राजस्थान में पुलिस का राजकॉप सिटीजन एप महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. मनचलों से परेशान बेटियां एक क्लिक में मदद पुकार लगाती हैं और तुरंत पुलिस मददगार साबित होती है. ऐसा एक बार फिर जयपुर में हुआ है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक अपनी फ्रेंड को मिलने के बहाने होटल में ले गया लेकिन वहां उसने युवती के साथ अश्लीलता शुरू कर दी. इसके बाद युवती ने ऐप पर पैनिक बटन दबाकर मदद मांगी. महज कुछ ही मिनटों में पुलिस वहां पहुंची और उसे बचा लिया.

Advertisement

घटना शहर के सदर थाना इलाके की है, जहां धीरज नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गया. यहां युवक ने युवती से अभद्रता की तो युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. इसके बाद उसने मोबाइल में डाउनलोड राजकॉप सिटीजन एप के नीड हैल्प फीचर का बटन दबा दिया. महज 15 मिनट में पुलिस होटल पहुंच गई और युवती को बचा लिया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही युवक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

SCRB के आईजी शरत कविराज ने बताया कि कई बार आपातकालीन सेवा 112 पर फोन नहीं लगता है और लग भी जाता है तो सेवाएं ज्यादातर व्यस्त बताती हैं. ऐसे में पीड़िता को पूरी बात बताने में समय लगता है, लेकिन राजकॉप सिटीजन एप में महज एक सिंगल बटन दबाने से पुलिस तक सूचना पहुंच जाती है. यही नहीं इसके बाद खुद पुलिस सामने से पीड़िता को कॉल करती है और जोमैटो, स्विग्गी की तरह मदद के लिए पहुंच जाती है.

Advertisement

उनका मानना है कि अभी तक राजकोप सिटीजन एप पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे मामले आ चुके है, लेकिन इसमें ज्यादातर मामले महज ट्रायल है. इसमें महिलाएं और युवतियां एप को टेस्ट करती हैं कि जब वह मुसीबत में होती हैं तो राजकॉप सिटीजन एप के जरिए मदद मांग सकती है. ये एप महिला सुरक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन शिकायत और आपातकालीन सेवाओं के लिए भी उपयोगी है, जिसमें एक क्लिक पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना पहुंचती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement