Advertisement

उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक... खेत में काम कर रही महिला पर किया अटैक, मौत

उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक जारी है. तेंदुए ने खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. 18 सितंबर से अब तक यह तेंदुआ आठ लोगों की जान ले चुका है, जिससे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने तेंदुए को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं.

तेंदुए ने महिला पर किया अटैक. (AI Generated Image) तेंदुए ने महिला पर किया अटैक. (AI Generated Image)
aajtak.in
  • उदयपुर,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में पिछले कई दिनों से वन विभाग एक आदमखोर तेंदुए (leopard) की तलाश में जुटा है. इसी बीच बुधवार को तेंदुए ने एक बार फिर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव में हुई. यहां खेत में दो महिलाएं काम कर रही थीं. उसी दौरान वहां तेंदुए ने महिलाओं पर अटैक कर दिया. तेंदुए के हमले में केशिबाई और मंगीबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement

पुलिस अधिकारी आदर्श कुमार के अनुसार, मंगीबाई की गर्दन पर गहरी चोट आई. इसके बाद तुरंत मंगीबाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला केशिबाई के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना उस इलाके के पास हुई है, जहां वन विभाग की टीम आदमखोर तेंदुए की तलाश में जुटी थीं.

यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद... दो बच्चों समेत 4 लोगों पर कर चुका था अटैक

यह तेंदुआ 18 सितंबर से अब तक आठ लोगों की जान ले चुका है, जिनमें चार महिलाएं और एक पांच साल काबच्चा भी शामिल है. तेंदुए के हमलों की वजह से उदयपुर के विभिन्न इलाकों में दहशत फैल गई है.

वन विभाग ने तेंदुए को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. वन विभाग, पुलिस और सेना की टीमों ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है. 30 सितंबर को इस मामले में उदयपुर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वन विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद 1 अक्टूबर को वन विभाग मुख्यालय ने तेंदुए को मारने की सशर्त अनुमति दी.

Advertisement

हालांकि, वन विभाग ने पहले तेंदुए को बेहोश करने या पकड़ने का प्रयास करने की शर्त रखी थी. यदि तेंदुए को काबू में नहीं किया जा सका, तो उसकी सही पहचान कर उसे मारने का आदेश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement