Advertisement

शराब के नशे में दोस्त ने दोस्त पर चाकू से किए कई वार, मामूली बात पर हुई हत्या

उदयपुर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी. फिर किसी बात पर उनकी कहासुनी हुई और आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

दोस्त ने की चाकू से गोदकर दोस्त की हत्या दोस्त ने की चाकू से गोदकर दोस्त की हत्या
सतीश शर्मा
  • उदयपुर ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

राजस्थान के उदयपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां आपसी झगड़े में युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

हत्या की यह घटना खटीक वाड़ा क्षेत्र में बीती रात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी फिर किसी बात पर उनकी बहस हो गई. आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाला और अपने दोस्त रोहित पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया. 

दोस्त ने की दोस्त की चाकू मारकर हत्या

घटना के तुरंत बाद सूचना पर एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी शिप्रा राजावत, सूरजपोल थाना सीआई दलपत सिंह और धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. देर रात तक पुलिस मौका स्थल पर ही जांच में जुटी रही.

हत्या के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सौंप दिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement