Advertisement

जादू टोने के शक में तलवार से दोस्त का गला काट दिया, जब पुलिस ने सरेंडर करने कहा तो अपना गला काट लिया

राजस्थान में एक युवक ने जादू-टोना के शक में पहले अपने दोस्त की हत्या कर दी और जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने धारदार हथियार से खुद की भी जान ले ली. दरअसल हत्या के आरोपी फतेह सिंह को शक था कि उसके दोस्त के जादू-टोना करने की वजह से उसे कारोबार में नुकसान हो रहा है. इसके बाद उसने दोस्त की दुकान में जाकर तलवार से उसका गला काट दिया. जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने सरेंडर की जगह अपनी भी जान दे दी.

जादू-टोना के शक में दोस्त ने की हत्या, फिर दी अपनी जान जादू-टोना के शक में दोस्त ने की हत्या, फिर दी अपनी जान
सतीश शर्मा
  • सलूंबर,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

राजस्थान के सलूंबर में 30 साल के एक युवक ने जादू-टोना करने के शक में तलवार से गला काटकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने खुद की भी जान ले ली.

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर पुलिस ने शनिवार को कहा कि सलूंबर में आरोपी फतेह सिंह ने तलवार से अपने दोस्त का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

शुक्रवार देर रात आरोपी फतेह सिंह को पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहाड़ी इलाके में घेर लिया. एसपी अरशद अली ने कहा कि आत्मसमर्पण के लिए कहने के बावजूद उसने अपना भी गला काट लिया.

उन्होंने कहा, 'घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.' शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की हत्या के बाद आरोपी छिप गया था. पुलिस ने कहा कि मेघवाल गुरुवार देर रात एक दुकान के पास खड़े थे जब फतेह सिंह ने उन पर तलवार से हमला कर गला काट दिया था.

जंगल में भागने से पहले उसने मेघवाल के पिता दल चांद को भी घायल कर दिया, जो अपने बेटे को बचाने आए थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि फतेह सिंह को शक था कि मेघवाल जादू-टोना करता है जिसके कारण उसके व्यवसाय में घाटा हुआ.

Advertisement

एसपी अली ने कहा, मेघवाल बस्ती, जहां दोनों रहते थे वहां लोगों ने दावा किया कि मेघवाल और सिंह एक साल पहले तक अच्छे दोस्त थे. उन्होंने कहा, जादू-टोने में उनकी दिलचस्पी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement