Advertisement

सनकी पिता ने रेत दिया शादीशुदा बेटियों का गला, पत्नी और पोते की हालत गंभीर

मामूली सी बात पर झगड़ा होने के बाद गुस्साए पिता ने अपनी शादीशुदा दो बेटियों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, पत्नी और पोते पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया है. घटना राजस्थान के नागौर जिले की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से गांव में सनसनी फैली है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी मानाराम. पुलिस गिरफ्त में आरोपी मानाराम.
केशाराम गढ़वार
  • नागौर,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी, पोते और शादीशुदा दो बेटियों पर जानलेवा हमला किया. घटना में दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी और पोते की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. हत्या को अंजाम देने के पहले आरोपी ने बेटे के कमरे की बाहर के कुंडी लगा दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी मानसिक बीमार है और किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया.  

Advertisement

दरअसल, नागौर जिले के परबतसर थाना क्षेत्र के दिल ढाणी गांव में रहने वाले मानाराम ने सोमवार की रात को अपने परिवार पर जानलेवा हमला किया था. इस घटना में दोनों शादीशुदा बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पत्नी और पोता गंभीर हुए. डबल मर्डर की घटना की जानकारी मिलने पर परबतसर थाना अधिकारी विनोद कुमार और एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे. 

पिता ने बाहर से लगा दी थी कुंडी

मानाराम के बेटे हजारी ने पुलिस को बताया था कि सोमवार की शाम को मानसिक बीमार पिता मानाराम का परिवार से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. झगड़ा शांत होने के बाद हम सभी सोने चले गए थे. मैं अपने कमरे में जाकर सो गया था. दोनों बहने, मां और बहन का बेटा दूसरे कमरे में सोए हुए थे.

मुझे पता नहीं चला कि कब पिता मानाराम ने मेरे कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी. मैं हर रोज सुबह 5 बजे दूध बेचने के लिए जाता हूं. सुबह होने पर जब गेट खोलने की कोशिश की तो नहीं खुला, मैं जोर-जोर से चिल्लाया तब पड़ोसी घर के अंदर आए और दरवाजा खोला. 

Advertisement

कर दी बहनों की हत्या, मां और भांजे पर किया था हमला

कमरे से बाहर आकर देखा तो पिता मानाराम ने शादीशुदा बड़ी बहन 26 साल की मीरा और 20 साल की रेखा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. मां केसर देवी और 7 साल का भांजा प्रिंस गंभीर घायल पड़े हुए थे. पिता ने रात के समय ही सभी पर हमला किया था.

घायलों की हालत गंभीर, इलाज जारी

गांव के सरपंच को सूचना पर परबतसर पुलिस गांव पहुंची थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही आरोपी मानाराम को गिरफ्तार कर लिया था. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया था.

मंगलावर को ससुराल वापस जा रही थी मीरा

सामने आया है कि सोमवार की रात को यह घटना हुई. मंगलवार सुबह मीरा को अपने ससुराल जाना था. मीरा की 10 साल पहले शादी हुई थी और रेखा की शादी को दो साल हो गए थे. मीरा का ससुराल परबतसर में था और रेखा की ससुराल परबतसर थाना क्षेत्र के ग्राम बडू में थी.

आरोपी किया गया गिरफ्तार

एसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि डबल मर्डर के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया गया है  कि आरोपी मानाराम 5 साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसने यह खौफनाम कदम उठाया था. हत्या में उपयोग कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement