
राजस्थान के उदयपुर में रविवार को हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. दोपहर में एक शख्स की उसकी लिव-इन पार्टनर के पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना पानेरिया की मदारी इलाके में हुई, जहां मृतक जितेंद्र मीणा (30) अपनी लिव-इन पार्टनर डिंपल (25) के साथ किराए के मकान में रहता था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) भरत योगी ने बताया कि मृतक और उसकी लिव-इन पार्टनर डूंगरपुर जिले के रहने वाले थे. सीसीटीवी फुटेज में डिंपल और उसके पति नर्सी को वारदात के बाद मौके से भागते हुए देखा गया है.
पुलिस के अनुसार, जितेंद्र एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में काम करता था, जबकि डिंपल उसी अस्पताल में नर्स थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय डिंपल भी मौके पर मौजूद थी, जब उसके पति नर्सी ने चाकू से हमला किया.
हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का असली मकसद सामने आएगा. फिलहाल, नर्सी और डिंपल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने जितेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है.