Advertisement

वेब सीरीज देखकर रची अपनी मौत की साजिश, जिंदा होने पर पुलिस भी हैरान!

राजस्थान के बांसवाड़ा में कर्ज में डूबे नरेंद्र सिंह ने बीमा क्लेम पाने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा. उसने लावारिस भिखारी तूफान सिंह की हत्या कर शव को अपनी पहचान दी और ट्रेलर से कुचलवाकर खुद की मौत साबित की. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह फरार है.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
शरत कुमार
  • बांसवाड़ा,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कर्ज में डूबे एक शख्स ने बीमा क्लेम पाने के लिए वेब सीरीज देखकर अपनी मौत का नाटक रच डाला. उसने एक लावारिस भिखारी की हत्या कर उसे अपनी पहचान दे दी और ट्रेलर से कुचलवाकर खुद की मौत साबित करने की कोशिश की.

जानकारी के मुताबिक, घटना 1 दिसंबर की है, जहां बांसवाड़ा के सल्लोपाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे-56 पर झेरबारी गांव के पास भारी वाहन से कुचला हुआ एक अज्ञात शव मिला. शव इतनी बुरी तरह कुचला हुआ था कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल था. शव के पास एक बैग पड़ा था, जिसमें आईडी और कुछ कागजात थे. ये दस्तावेज नरेंद्र सिंह रावत के नाम से थे. इसके बाद पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर नरेंद्र सिंह के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी बुलाया, लेकिन परिजनों ने नरेंद्र सिंह का शव होने से इनकार कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान: तीन दिनों से गायब था दो साल का मासूम मनन, घर के पास नाले में मिली लाश

'भिखारी खेल में इस्तेमाल किया गया मोहरा था'

इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और जांच करते हुए भैरूलाल नाम के शख्स तक पहुंची. भैरू सिंह ने ऐसा राज खोला कि पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ में भैरू सिंह ने बताया कि पुलिस को जो लाश मिली है वो नरेंद्र की नहीं बल्कि रामदेवरा के तूफान सिंह नाम के एक भिखारी की है, जो इस खेल में इस्तेमाल किया गया मोहरा था. 

बीमा क्लेम के लिए खौफनाक साजिश

खेल ये था कि नरेंद्र सिंह जो अभी फरार है, उस पर काफी कर्ज था. वो भैरूलाल से मिला. उसे अपनी पीड़ा बताई. दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि किसी की हत्या करके वो खुद को मरा हुआ साबित कर देगा और बीमा के पैसे हड़प लेगा. इसके बाद भैरूलाल उसे इब्राहिम नाम के एक शख्स के पास ले गया जो ट्रेलर ड्राइवर था. 

Advertisement

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्य योजना एक ऐसे शख्स को खोजने की थी जो लावारिस हो. फिर नरेंद्र कचरा बीनने वाले तूफान सिंह को लेकर आया, जिसे उसने गुजरात में नौकरी दिलाने की बात कही. फिर उसने उसे खूब शराब पिलाई. जब वो बेहोश हो गया, तो इब्राहिम ने उसे सड़क पर लिटा दिया और उसके ऊपर ट्रेलर चढ़ा दिया. इसके बाद नरेंद्र ने उसके कागजात लाश के पास रख दिए. अब पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन नरेंद्र सिंह फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी नरेंद्र सिंह को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement