Advertisement

पाकिस्तानी लड़की से शादी, भारतीय पत्नी से तलाक... कुवैत से आते ही जयपुर से गिरफ्तार हुआ रहमान

पुलिस ने चूरू जिले के रहने वाले रहमान को पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी करने और पहली पत्नी फरीदा बानो से दहेज के लिए फोन पर तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फरीदा बानो ने 27 जुलाई को अपने पिता के साथ भादरा थाने पहुंचकर इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पाकिस्तानी पत्नी के साथ रहमान. पाकिस्तानी पत्नी के साथ रहमान.
गुलाम नबी
  • चूरू,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर के रहने वाले रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी की थी. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में दहेज प्रताड़ना और फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन रहमान विदेश में था. जैसे ही रहमान कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा हनुमानगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

हनुमानगढ़ के सीओ रणवीर सिंह ने बताया कि रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी की थी. यह मामला सामने आने के बाद रहमान की पहली पत्नी ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसने यह भी संदेह जताया था कि महविश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. उसकी जांच-पड़ताल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बुलडोजर एक्शन, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपी के घर को तोड़ा

पाकिस्तानी लड़की टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत

वहीं, कुछ दिन पहले पाकिस्तानी लड़की महविश टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. वह अपने ससुराल भी पहुंची, जहां उसका स्वागत किया गया था. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा था. रहमान की पहली पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट के कई आरोप लगाए थे. अब हनुमानगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

17 मार्च 2011 को रहमान और फरीदा की हुई थी शादी

बता दें कि भादरा की रहने वाली फरीदा बानो ने 27 जुलाई को अपने पिता के साथ भादरा थाने पहुंचकर इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसका विवाह 17 मार्च 2011 को चूरू जिले के पीथीसर तहसील के रहने वाले अली मोहम्मद के बेटे रहमान से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही फरीदा बानो को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में कभी पैसे तो कभी बाइक की मांग की जाती थी और पति भी बार-बार कहता था कि वह ज्यादा दिन उसके साथ नहीं रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में रहमान.

ससुराल वालों और पति दहेज उत्पीड़न का आरोप

फरीदा और रहमान के दो छोटे बच्चे भी हैं. उनका भी स्कूल में दाखिला नहीं कराया गया. जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो फरीदा अपने मायके आ गई और बच्चों का भी दाखिला वहीं करा दिया. फरीदा ने अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और रहमान द्वारा फोन पर तीन तलाक कहने का मामला दर्ज कराया था. इसके चलते रहमान के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था, क्योंकि वह उस बक्त कुवैत में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement