मेहंदीपुर बालाजी: आश्रम में मिले एक ही परिवार के चार लोगों के शव

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, परिवार 12 जनवरी को बालाजी महाराज के दर्शन करने आया था और राधा-कृष्ण आश्रम में ठहरा हुआ था.

Advertisement
परिवार के चार लोगों के शव मिलने से मचा हड़ंकप परिवार के चार लोगों के शव मिलने से मचा हड़ंकप
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी के राधा-कृष्ण आश्रम में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान रायपुर, देहरादून निवासी सुरेंद्र, उनकी पत्नी कमलेश, बेटा नितिन और बेटी नेहा के रूप में हुई.

Advertisement

12 जनवरी को यह परिवार बालाजी महाराज के दर्शन करने आया था और राधा-कृष्ण आश्रम में ठहरा हुआ था. दो दिन बाद आश्रम के कर्मचारियों ने उनके कमरे में शव देखे और तुरंत प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की पहचान आधार कार्ड के जरिए की और परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी.

आश्रम में एक परिवार चार शव मिलने से मचा हड़कंप 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिन्हें सड़क मार्ग से रायपुर, देहरादून ले जाया गया. मृतक सुरेंद्र के भाई मुकेश ने थाने में मर्ग दर्ज कराते हुए मौत पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि परिवार खुशहाल था और किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं थी.

पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की 

करौली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू की. हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मशाला और आश्रमों में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement