Advertisement

'अब आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, हैप्पी बर्थ-डे मम्मी', लिखकर फंदे से झूल गया नाबालिग

अलवर जिले के बहरोड़ में 15 साल के नाबालिग लड़के ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, उसने मां से स्कूल ड्रेस दिलाने की मांग की थी. मां ने उसे डांट दिया और कहा कि स्कूल से लौटकर वह उसे ड्रेस दिलवा देंगी. बेटे को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पास पड़ा मिला सुसाइड नोट. मृतक के पास पड़ा मिला सुसाइड नोट.
शरत कुमार
  • अलवर,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • स्कूल ड्रेस दिलाने की जिद कर रहा था बेटा
  • मां ने जन्मदिन के दिन बेटे को डांट दिया
  • आहत होकर बेटे ने कर ली आत्महत्या

राजस्थान के अलवर जिले में स्कूल ड्रेस न दिलाने पर 15 साल के नाबालिग लड़के ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बहरोड़ कस्बे का है. शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि ये मेरी तरफ से मां को बर्थडे गिफ्ट है. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा है, ''अब आप स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होंगी. दुनिया का सबसे अच्छा बर्थ-डे गिफ्ट, हैप्पी बर्थ-डे मम्मी जी.'' पुलिस ने सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है.

बर्थ-डे के दिन बेटे को डांटा

बताया जा रहा है कि मृतक की मां स्कूल में टीचर हैं. उसके पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. दोनों मां-बेटा किराए के मकान में रह रहे थे. बेटा दो दिन से अपनी मां से स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने की जिद कर रहा था. मां ने भी कहा कि वह उसे ड्रेस दिलवा देंगी. शुक्रवार को मां के जन्मदिन के दिन भी वह उनसे ड्रेस खरीदने की जिद करने लगा, जिस पर मां ने उसे यह कहते हुए डांट दिया कि वह स्कूल के लिए लेट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वह शाम को वापस आकर ड्रेस दिलवा देंगी. लेकिन यह बात बच्चे के दिल पर लग गई और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

Advertisement

पड़ोसियों की मदद से तोड़ा दरवाजा

जब मां वापस घर पहुंची तो देखा कि घर अंदर से बंद है. मां ने बेटे को कई बार आवाज लगाई. लेकिन जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखते ही सभी के होश उड़ गए. नाबालिग का शव पंखे से लटका हुआ था. फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement