Advertisement

अवैध संबंध छिपाने के लिए की थी नाबालिग ननद की हत्या, प्रेमी सहित गिरफ्तार हुई भाभी 

पूछताछ में भाभी ने बताया कि राजू और उसके बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में गांव के राहुल और उसके परिवार को मालूम था. इधर, ननद पूनम की शादी की बात राहुल से ही चल रही थी, जिसका भाभी ने बहुत अधिक विरोध किया था. दरअसल, इससे उसके पति और ससुराल वालों को प्रेम प्रसंग का पता चल जाता. इसलिए वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई.

कोटा में पुलिस की गिरफ्त आया नाबालिग का हत्यारा. कोटा में पुलिस की गिरफ्त आया नाबालिग का हत्यारा.
चेतन गुर्जर
  • कोटा ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राजस्थान के कोटा महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे पहले नाबालिक छात्रा की गला रेत कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में नाबालिक की नाबालिग भाभी को निरूद्ध कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. भाभी ने ही अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर नाबालिक ननद का सोते समय चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और सर पर संडासी से वार किया था. 

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद भाभी साक्ष्य छिपाने के लिए सोने का बहाना बनाकर अपने कमरे में चली गई थी. पुलिस आरोपियों के पास से हत्या के समय उपयोग किए गए चाकू और संडासी को जब्त करने का प्रयास कर रही है. 

यह भी पढ़ें- 'मैं नहीं कर पाऊंगा', रूम में नोट लिखकर कोटा से भागा NEET का छात्र कुशीनगर में मिला

मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ के बाद टूटी भाभी 

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दूहन ने बताया कि 14 मई 2024 को मृतका के भाई ने रिपोर्ट दी थी. उसने बताया था कि उसके घर पर पत्नी, बहन और छोटा भाई थे. वहां पर दिन में बहन की अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी. 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल, डॉग स्क्वायड की टीमों ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए. इसके साथ मृतका का नाबालिक लड़की की भाभी से भी पूछताछ की गई. मगर, काफी देर तक किशोरी की भाभी पुलिस टीम को झांसा देती रही. 

Advertisement

मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर भाभी ने ही अपने प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. आरोपी राजू लाल उर्फ राजू प्रजापति और राजू पुत्र ताराचंद प्रजापति (कुमार) मंडावर जिला झालावाड़ को पुलिस टीम द्वारा दबीश देकर मंडावर जिला झालावाड़ से दस्तयाब किया. गिरफ्तार आरोपी राजू के विरुद्ध पूर्व में मारपीट के अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

भाभी के गांव में ही ननद की शादी की चल रही थी बात 

पूछताछ में भाभी ने बताया कि राजू और उसके बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में गांव के राहुल और उसके परिवार को मालूम था. इधर, ननद पूनम की शादी की बात राहुल से ही चल रही थी, जिसका भाभी ने बहुत अधिक विरोध किया था. दरअसल, इससे उसके पति और ससुराल वालों को प्रेम प्रसंग का पता चल जाता. 

मगर, ननद राहुल से ही शादी करने की जिद करने पर अड़ी थी. लिहाजा, उसने ननद की हत्या करने की योजना बनाई. मंगलवार को दोपहर बाद राजू प्रजापति को घर बुलाया. इधर, ननद भी घर आ गई और आकर अपने कमरे में सो गई. इस दौरान राजू ने ननद का गला रेत दिया और उसने संडासी से कई बार कर उसे मार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement