Advertisement

Dholpur: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने की थी खुदकुशी, SP से मिलकर मीणा समाज के लोगों ने मांगा न्याय

धौलपुर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग छात्र ने सुसाइड किया था. मंगलवार को इस मामले में मीणा समाज के लोगों ने एसपी सुमित मेहरडा से मुलाकात की और पत्र सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करी. मृतक का दोस्त उसे दो साल से ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे. थाने में केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था.

उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग छात्र ने सुसाइड किया था. मंगलवार को इस मामले में मीणा समाज के लोगों ने एसपी सुमित मेहरडा से मुलाकात की और पत्र सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करी. मीणा समाज के पदाधिकारी और सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले पुलिसकर्मी रामनाथ मीणा के 15 वर्षीय छात्र शुभम ने 15 मार्च की रात खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें शुभम ने पांच लड़कों पर लड़की के साथ अश्लील फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. मृतक का दोस्त उसे दो साल से ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे. जिसकी शिकायत उसने अपने पिता से भी की थी. थाने में केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. जिससे आहत होकर 15 साल के शुभम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. 

नाबालिग के सुसाइड मामले में एसपी को पत्र सौंपा

जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर में चोरी करने के लिए उकसाया था. परेशान होकर शुभम ने घर से 37 हजार कैश समेत करीब पांच लाख रुपये के गहने चोरी किए थे. मानसिक रूप से परेशान होने पर शुभम ने 15 मार्च की रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद मीणा समाज के लोगों ने एसपी से मिलकर उन्हें एक पत्र सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. 

Advertisement

पुलिस ने अबतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया

इस मामले पर कोतवाली थाना एसएचओ प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि 15 मार्च को पुलिस थाना पर एक मुकदमा पंजीबद्ध हुआ था. जिसमे एक बच्चे ने सुसाइड किया. आईपीसी धारा 306 और एससी/ एसटी एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement