Advertisement

लाखों रुपये का सालाना पैकेज, मिलती थीं VIP सुविधाएं, नाबालिग चोर गिरफ्तार

बूंदी से पुलिस एक ऐसे नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है, जिसे चोरी के लिए 17 से 18 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर रखा गया था. यह चोर शादियों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इतना ही नहीं 13 साल के नाबालिग को कई वीआईपी सुविधाएं मिलती थीं. रेकी के लिए लग्जरी गाड़ी, मेकअप और महंगे कपड़े मिलते थे.

(प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images) (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
aajtak.in
  • बूंदी ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

राजस्थान के बंदी से पुलिस ने एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार है, जो शादियों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसका काम था शादी समारोह में पहुंचकर गहनों और रुपयों से भरे बैग पार करना. कैसे कपड़े पहनने हैं, किस तरह चलना है, किस तरह बात करनी है, कैसे बैठना और उठना है, बकायदा इसकी ट्रेनिंग नाबालिग को दी गई थी. 

Advertisement

इतना ही नहीं 13 साल के नाबालिग को कई तरह की वीआईपी सुविधाएं दी जाती थी. रेकी के लिए लग्जरी गाड़ी, मेकअप और महंगे कपड़े दिए जाते थे, जिससे किसी को शक न हो. यह सब ट्रेनिंग का हिस्सा होता है. साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए गैंग से अन्य सदस्य आस-पास रहते थे और काम होते ही फरार हो जाते थे. 

कई हैरान करने वाले खुलासे किए

पुलिस की गिरफ्त में आए इस नाबालिग चोर ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि परिजनों ने उसे 17 से 18 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर रखा था. चोरी के सामान को अंतरराष्ट्रीय गैंग को दे दिया जाता था. नाबालिग सिर्फ तीसरी क्लास तक ही पढ़ा है और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुल खेड़ी गांव का रहने वाला है.

नौ फरवरी को चोरी करते हुए पकड़ा गया था 

Advertisement

इस शातिर चोर को बूंदी के एक मैरिज गार्डन में नौ फरवरी को चोरी करते हुए पकड़ा गया था. वह गहने और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुआ था. चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

इसके बाद पता चला चोरी की इस घटना को नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस इसके परिजन और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को तलाश रही है. चोरी के समय गैंग में आठ से 10 सदस्य मौजूद रहते हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं.  

पूछताछ में कई नई जानकारियां मिली हैं- एएसपी 

गैंग के मेंबर बच्चों को देशभर में लग्जरी कार, ट्रेन और हवाई सफर तक करवाते. एएसपी किशोरी लाल ने बताया, नाबालिग से पूछताछ में तमाम ऐसी जानकारियां मिल रही हैं, जो पुलिस के लिए बिल्कुल नई हैं. नाबालिग ने पूछताछ में खुलासा किया कि अब तक इतनी वारदातें कर चुका है कि गिनती भूल गया है.

(रिपोर्ट- भवानी सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement