Advertisement

करौली: मुठभेड़ के बाद 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

करौली में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 10 हजार का इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश विक्की उर्फ उधम सिंह पर गंगापुर सिटी में हत्या का प्रकरण दर्ज है, जिसमें वो फरार चल रहा था. इनके पास से दो अवैध देसी कट्टे, एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस के साथ ही पुलिस पर फायर किए दो खाली खोल भी बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश गिरफ्तार मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
गोपाल लाल माली
  • करौली ,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

राजस्थान के करौली में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 10 हजार का इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नाकाबंदी देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस के साथ ही लग्जरी कार को जब्त किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गंगापुर सिटी पुलिस द्वारा बदमाशों के सपोटरा जाने की सूचना मिली थी. डीएसपी हरिराम मीणा व कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी गुर्जर को सूचित कर गंगापुर सपोटरा मार्ग पर नाकाबंदी की गई. बदमाशों ने भगाने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार संतुरल बिगड़ गया और कार सड़क से उतकर खेतों में जा घुसी. 

मुठभेड़ के बाद पुलिस दो बदमाशों को पकड़ा

इसके बाद बदमाश भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस टीम के जवानों ने दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश विक्की उर्फ उधम सिंह पुत्र श्यामलाल गुर्जर उम्र 23 साल निवासी बिनौरा थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी व धर्मेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र दौलत राम गुर्जर उम्र 23 साल निवासी बिनौरा थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देसी कट्टे, एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस के साथ ही पुलिस पर फायर किए दो खाली खोल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थार गाड़ी को भी जब्त किया है.

बदमाशों के पास से अवैध हथियार के साथ थार बरामद 

इनामी बदमाश पर गंगापुर सिटी में हत्या का प्रकरण दर्ज है, जिसमें वो फरार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी कुड़गाव थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना अधिकारी रुक्मणी गुर्जर समेत उनकी टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक हरकेश, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, श्रीनिवास, कांस्टेबल भूर सिंह, हरि सिंह व पुरुषोत्तम की हौसलाफजाई की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement