Advertisement

Rajasthan: भरतपुर में बीच बाजार बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली, भीड़ ने एक को पकड़ा

भरतपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार चार हथियारों से लैस बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर ज्वेलर के पैरों में गोली मारकर फरार हो गए. इस वारदात से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि इलाके में अपराधिक घटनाएं  दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं.

बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर को मारी गोली बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर को मारी गोली
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उनके मन से पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मोटरसाइकिल सवार चार हथियारों से लैस बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर ज्वेलर के पैरों में गोली मारकर फरार हो गए. घायल अजय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि इलाके में अपराधिक घटनाएं  दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है, जिसकी वजह से बदमाशों को हौसले बुलंद हैं. 

बदमाशों ने ज्वेलर को दुकान में घुसकर मारी गोली

यह घटना अटलबंद थाना इलाके में पुराने डाक खाना की है. दोपहर ढाई बजे एक बाइक पर चार बदमाश सवार होकर पन्ना लाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान पर पहुंचे. चारों बदमाश लूट के इरादे से दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखे जेवरात लूटने की कोशिश की. व्यापारी अजय ने जैसे ही बदमाशों का विरोध किया, तभी उसमें से एक बदमाश ने कट्टा निकालकर अजय के पैर में दो गोलियां मार दीं.

Advertisement

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, गोली मारने के बाद बदमाश बाइक से भागने लगे. तीन बदमाश तो बाइक पर बैठ गए, लेकिन चौथा बदमाश बाइक पर नहीं बैठ पाया. आसपास के लोगों और व्यापारियों ने चौथे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो, वह सभी को कट्टा दिखाकर डराता रहा, लेकिन हिम्मत कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.  

भीड़ ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

बता दें, बीते रविवार को  तीन बदमाशों ने 23 वर्षीय अजय नाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. बदमाशों का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. दूसरे दिन दिन फिर ऐसी ही घटना हुई . लेकिन इस घटना में ज्वेलर बाल-बाल बच गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि एक ज्वेलर की दुकान में लूटपाट और फायरिंग करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल ज्वैलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement