Advertisement

Dholpur: टोल के पैसे मांगने पर बदमाशों ने कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ के दौरान हुआ लाखों का नुकसान

धौलपुर-भरतपुर हाइवे पर मौजूद राजौरा खुर्द टोल पर दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि टोल कर्मी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पहले टोल कर्मियों को पीटा और उनसे 6 से 7 हजार रुपये छीनकर ले गए.

दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने टोल कर्मियों को पीटा दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने टोल कर्मियों को पीटा
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

राजस्थान के धौलपुर-भरतपुर हाइवे पर मौजूद राजौरा खुर्द टोल पर दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट कर उनसे 6 से 7 हजार रुपये छीन लिए. जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पत्थर और डंडों से टोल पर लगे बिजली के उपकरण, केबिन, कंप्यूटर, कांच के शीशे तोड़कर उत्पात माचाया. यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

टोल प्लाजा पर तैनात रवि कुमार ने सैपऊ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि मंगलवार रात भरतपुर नंबर की एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची. कार चालक ने टोल देने से मना कर दिया. इसके बाद टोल कार्मियों और ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई.

फिर कार चालक ने पास के गांव राजौरा खुर्द से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बुला लिया और सभी ने पहले टोल कर्मी को पीटा फिर जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में 45 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आरोपी सात हजार रुपये लेकर फरार हो गए. 

इस मामले पर एसएचओ हरभान सिंह ने बताया कि टोल कर्मी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement