Advertisement

Insta का इश्क! 5 बच्चों और पति को छोड़ आशिक के साथ फरार हुई महिला, फिर...

महिला का कहना है कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं और उसके 5 बच्चे भी हैं. लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और शक की नजरों से देखने से तंग आ चुकी थी. इस दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर लोक गायक भीमाराम से बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

प्रेमी भीमाराम और नेमी देवी. प्रेमी भीमाराम और नेमी देवी.
विमल भाटिया
  • जैसलमेर,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 32 साल की महिला को इंस्टाग्राम पर एक शख्स से दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि महिला ने अपने पति और पांचों बच्चों का त्याग कर अपने प्रेमी के साथ गुजरात भाग गई और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. पति की गुमशुदगी रिपोर्ट पर सोमवार को पुलिस दोनों को जैसलमेर ले आई. 

Advertisement

पुलिस आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी की शादी 15 साल पहले जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के राम भील के साथ हुई थी. नेमी देवी अपने डांस की रील बनाकर आए दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी. उसके करीब 40 हजार से भी ज्यादा फ़ॉलोअर्स थे.

ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी, परिजनों के विरोध करने पर घर से हुए थे फरार  

'बातचीत शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई'

इस दौरान उसकी मुलाकात लोक गायक भीमाराम से इंस्टाग्राम पर हुई. दोनों की बीच जान-पहचान हुई. फिर दोनों ने एकदूसरे को अपने-अपने मोबाइल नंबर दे दिए. बातचीत शुरू हुई. जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई. करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम चल रही थी. इसी बीच दोनों ने एक साथ रहने के फैसला लिया. 

Advertisement

इसके बाद नेमी देवी ने फतेहगढ़ जाने को बताकर ससुराल से निकली और प्रेमी के साथ भाग गई. अचानक गायब होने पर उसके पति नारणाराम ने जैसलमेर जिले के सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने नेमी देवी की तलाश शुरू की. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाना में नेमी देवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला थाना पुलिस ने सदर थाना जैसलमेर को इसकी जानकारी दी.

'महिला ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप'

नेमी देवी का कहना है कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं और उसके 5 बच्चे भी हैं. लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और शक की नजरों से देखने से तंग आ चुकी थी. इस दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर लोक गायक भीमाराम से बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

प्रेमी भीमाराम का कहना है कि इंस्टाग्राम की चैटिंग से मुलाकात होने के बाद हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसके बाद दोनों ने पेश होना उचित समझा. अब शादी कर एक साथ रहना चाहते हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

Advertisement

जैसलमेर सदर थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश दान ने बताया कि नेमी देवी की शादी 15 साल पहले हुई थी. उसके 5 बच्चे हैं. जिनमे तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. सबसे बड़ा लड़का 12 साल का है. नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती है. इस दौरान इसकी बाड़मेर जिले के रहने वाले लोक गायक भीमाराम से बातचीत शुरू हुई. शादी करने के विचार से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया. पुलिस दोनों के बयान लेकर उन्हें रिहा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement