Advertisement

Jaipur: बेटे ने नानी के घर जाने से किया मना, तो मां ने गला दबाकर कर दी मासूम की हत्या

जयपुर के रेनवाल में एक मां ने अपने 4 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी मां का कहना है कि बेटा ननिहाल जाने से इनकार कर रहा था. हत्या के बाद महिला ने शव के पास रात गुजारी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार बेटे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

राजस्थान के जयपुर के रेनवाल क्षेत्र के बीरमपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात 25 वर्षीय सरिता ने अपने 4 वर्षीय बेटे दीक्षांत चौधरी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला अपने बेटे को ननिहाल ले जाना चाहती थी, लेकिन बेटे के इनकार करने पर उसने गुस्से में यह कदम उठाया.

हत्या के समय सरिता का पति मुकेश फैक्ट्री में काम कर रहा था. बेटे को मारने के बाद सरिता ने शव को अपने पास सुलाकर रात बिताई. देर रात जब पति घर लौटा, तो उसे किसी बात का अंदेशा नहीं हुआ.

Advertisement

मां ने किया 4 साल के बेटे का कत्ल 

बुधवार सुबह दीक्षांत की दादी दूध पिलाने के लिए उसे जगाने गईं, लेकिन वह बेसुध मिला. परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने जांच के दौरान सरिता से पूछताछ की. पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट

सरिता ने बताया कि पति से झगड़ों के चलते वह बेटे को लेकर पीहर जाना चाहती थी, लेकिन बेटे के मना करने पर उसने यह कदम उठाया. रेनवाल थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं इस घटना के बाद परिवार सदमे में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement