Advertisement

'मैं होता तो एसडीएम को...', थप्पड़ कांड कांड पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ये क्या कह दिया?

बेनीवाल ने अपने संबोधन में एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नागौर में तैनाती के दौरान उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं को माइनिंग मामलों में तंग किया. उन्होंने यह भी कहा, "मैं खुद इस अफसर को थप्पड़ मारने वाला था, लेकिन नरेश ने मेरा काम कर दिया. अब हर जगह मैं ही थप्पड़ मारता नहीं घूम सकता."

hanuman beniwal hanuman beniwal
शरत कुमार
  • नागौर,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

राजस्थान में जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड के विरोध में चल रहे धरने के दौरान नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने राजस्थान के थप्पड़ कांड में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले विधायक नरेश मीणा का खुलकर समर्थन किया. बेनीवाल ने कहा, "नरेश मीणा ने तो एक ही थप्पड़ मारा, उसे तो तीन-चार मारने चाहिए थे. अगर मैं वहां होता, तो तीन-चार थप्पड़ जरूर मारता."

Advertisement

बेनीवाल ने अपने संबोधन में एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नागौर में तैनाती के दौरान उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं को माइनिंग मामलों में तंग किया. उन्होंने यह भी कहा, "मैं खुद इस अफसर को थप्पड़ मारने वाला था, लेकिन नरेश ने मेरा काम कर दिया. अब हर जगह मैं ही थप्पड़ मारता नहीं घूम सकता."

जाट बनाम मीणा विवाद पर टिप्पणी
सांसद ने थप्पड़ कांड को जातीय रंग देने की कोशिशों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "कुछ लोग इसे जाट बनाम मीणा बना रहे हैं, लेकिन यह गलत है. यह सब अफसरों की साजिश है."
धरने में बेनीवाल ने अनिता चौधरी हत्याकांड को राजस्थान के कुख्यात भंवरी देवी मामले से भी बड़ा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई बड़े नेता शामिल हैं. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, "सिर्फ दो लोग मिलकर इतना बड़ा हत्याकांड नहीं कर सकते. इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए."

Advertisement

जोधपुर में 21 दिनों से जारी है धरना
गौरतलब है कि ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के विरोध में जोधपुर में 21 दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. परिवार और प्रदर्शनकारी इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बेनीवाल के बयान ने थप्पड़ कांड और अनिता हत्याकांड दोनों मामलों को और अधिक विवादित बना दिया है. उनके बिगड़े बोल अब राजनीतिक बहस का विषय बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement