Advertisement

राजस्थान : क्राइम पेट्रोल देखकर की हत्या, नहर में फेंका पति का शव, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने कबूल किया कि क्राइम पेट्रोल देखकर पति का हत्या करने की साजिश की थी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था. मामला चिकसाना थाना इलाके का है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और प्रेमी
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

राजस्थान के भरतपुर पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मृतक के पिता ने बेटे की लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला चिकसाना थाना इलाके के गांव नौह का है.

जानकारी के मुताबिक, गांव नौह के रहने वाले 37 साल के पवन शर्मा की शादी 3 जून 2015 को उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली 23 साल की रीमा से हुई थी. इन दोनों से 6 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है. पवन शर्मा गांव में ही दुकान चलाता था.

Advertisement

इसी बीच पवन की पत्नी रीमा को अपने पड़ोसी 27 साल के भागेंद्र उर्फ भोला से प्यार हो गया. दोनो के बीच अवैध संबंध बनते रहे. मगर, महिला अपने घर में 29 मई की रात प्रेमी के साथ थी. इस दौरान नींद से उसका पति उठ गया और दोनों को पकड़ लिया.

इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. रात में ही शव को पास के नहर में फेंक दिया. पवन को गायब होने के बाद पिता हरिप्रसाद शर्मा ने 4 जून को थाने में बेटे के लापता होने की मामला दर्ज कराई. पुलिस के साथ परिजन भी लापता की तलाश कर रहे थे. 

बहु को प्रेमी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथ  

पति की हत्या करने के बाद रीमा रोजाना प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाती थी. इसी बीच 16 अक्टूबर की रात ससुर ने बहु को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ससुर को शक हुआ. शक के आधार बहू और प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया.

Advertisement

पुलिस ने लापता की पत्नी और उसके प्रेमी को दस्तयाब कर लिया. पुलिस की पूछताछ में रीमा ने कबूल किया कि क्राइम पेट्रोल देखकर पति का हत्या करने की साजिश की थी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. 
 
शव की बरामदगी के लिए पुलिस ले गई दोनों आरोपियों को मौके पर

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी को नहर पर लेकर गई. गोताखोरों के मदद से शव को तलाशने की कोशिश की गई. वहां पुलिस को मृतक पवन के पैंट, आधार कार्ड और कुछ हड्डियां मिली हैं. 

मामले में भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, "4 जून को नौह गांव निवासी हरिप्रसाद शर्मा ने बेटे का गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस भी तलाश कर रही थी. मगर कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद शिकायतकर्ता ने फिर हत्या की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि मैंने अपनी पुत्रवधू और उसके प्रेमी को रात में घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है." 

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, "ससुर को शक था कि इन दोनों ने मिलकर बेटे की हत्या कर दी है. इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई. उन्होंने पवन की हत्या की बात कबूल की है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement