Advertisement

Rajasthan: प्यार के लिए पत्नी और 3 बच्चों की हत्या… तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट 

राजस्थान के अलवर से एक रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला के प्यार में तीन बच्चों का पिता पागल हो गया. उससे शादी करने का ख्वाब देखकर उसने अपने घर को उजाड़ दिया. रात के अंधेरे में एक-एक करके पत्नी और तीन बच्चों की तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी. 

घटना की जानकारी देते थानाधिकारी राजेश मीणा. घटना की जानकारी देते थानाधिकारी राजेश मीणा.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

तीन बच्चों का पिता एक महिला के प्यार में पागल हो गया. उससे शादी करने के ख्वाब देखते हुए उसने गांव में रहने वाली अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. मासूम बच्चों की एक के बाद एक हत्या करते हुए बेरहम पिता के हाथ भी नहीं कांपे. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए वह बड़ी चालाकी से पास के कमरे में अपनी मां के पास जाकर सो गया. 

Advertisement

अगले दिन सुबह जब घर में महिला और उसके तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले, तो आरोपी पुलिस और ग्रामीणों के रोने का नाटक करने लगा. पत्नी और बच्चों की मौत का दुख होने का दिखावा करने लगा. इतना ही नहीं, उसने पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि विषाक्त पदार्थ खाकर महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. मामला थानागाजी के पास छोटे से गांव दोहार चौहान का है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Paper leak: कोर्ट में आरोपियों को वकीलों ने जमकर पीटा, लगाए SOG जिंदाबाद के नारे!

चोट के निशान से पुलिस को हुआ शक 

मगर, जब मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नजर आए, तो पुलिस को शक हो गया. थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल और अन्य तकनीकी मदद से मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी तेजपाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. 

Advertisement

आरोपी की प्रेमिका की तलाश में जुटी पुलिस 

इस पर तेजपाल ने बताया कि उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ. इसके बाद उसने पहले पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या की और उसके बाद तीनों बच्चों को भी एक-एक करके मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अब इस मामले में आरोपी की कॉल डिटेल की मदद से आरोपी की प्रेमिका के बारे में पता लगाने में जुटी है. इस घटना को सुनकर पुलिस की भी रूह कांप गई. 

आगरा में दूसरी महिला से थे अवैध संबंध 

दोहार चौहान गांव का रहने वाला 34 साल का तेजपाल आगरा के अस्पताल में नौकरी करता है. वहीं काम करने वाली एक महिला से वह प्यार करता है. दोनों के बीच अवैध संबंध हैं, जिसके चलते वो अपने घर नहीं आता था. दोनों एक साथ रहना चाहते थे. इन्हीं बातों को लेकर आए दिन तेजपाल का अपनी पत्नी मंजू के साथ विवाद होता था.

पत्नी की हत्या का प्लान बनाकर आया घर

ऐसे में तेजपाल ने अपने प्यार के बीच में रोड़ा बन रही पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार किया. वह सोमवार को अपने गांव पहुंचा, तो पत्नी के साथ उसने विवाद किया. गुस्से में पत्नी ने घर में रखा तकिया उठाकर पति को मारा. इसके बाद जब पत्नी और बच्चे गहरी नींद में सो गए, तो पति ने उसी तकिये से मुंह दबाकर सभी की हत्या कर दी. वारदात को आंजाम देने के बाद वह बड़े आराम से पास के कमरे में सो रही अपनी मां के पास जाकर सो गया.

Advertisement

एक घर में हुई थी दो बहनों की शादी

नारायणपुर स्थित मेहता की ढाणी के रहने वाले रमेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी तेजपाल और उसके छोटे भाई से की थी. बड़ी बेटी मंजू की दो बेटी और एक बेटा था. मंजू की छोटी बहन ने सबसे पहले कमरे में मंजू और तीनों बच्चों को मृत अवस्था में पड़ा देखा था. इसके बाद उसने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि चारों के शव नीले पड़ गए थे. परिजनों ने मामले में आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement