Advertisement

धौलपुर में डबल मर्डर...पुरानी रंजिश में महिला सरपंच के भाइयों ने मां-बेटी को मारी गोली

धौलपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय एक महिला और उसकी दुधमुंही बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के भाई सत्यवीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सीमा और भांजी की हत्या घर के अंदर बीती रात को हुई थी. पीड़ित ने जीजा और सरपंच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटी की हत्या पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटी की हत्या
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक 25 वर्षीय महिला और उसकी दुधमुंही बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस दोहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी सरपंच के घर पथराव किया और बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हत्यारा फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

महिला सरपंच के भाइयों पर हत्या का लगाया आरोप 

यह घटना राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव पूंठ सिलावट में हुई. पीड़ित पक्ष द्वारा गांव के सरपंच पक्ष पर गोली मारने का आरोप लगाया है. एसपी मनोज कुमार और मनिया इलाके के पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए हैं.  पीड़ित पक्ष से महिला सरपंच के भाइयों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष और महिला सरपंच के भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है.

मृतका के भाई ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 

मृतका सीमा के भाई सत्यवीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सीमा और भांजी स्वार्थी की हत्या घर के अंदर बीती रात को अवैध हथियारों से की हैं. पीड़ित ने अपने जीजा और दूसरा  सरपंच के परिवार के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 

पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मृतका के पति बनवारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कमरे में सो रहा था. तभी सरपंच ने विवाद के चलते गोली मार दी और भाग गए.  फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाथ में दबिश दे रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement