Advertisement

आम लोगों के लिए खोला गया राजस्थान विधानसभा भवन का म्यूजियम, फ्री में मिलेगी एंट्री

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब आम लोग भी विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव का दौरा कर सकेंगे. इसमें कहा गया है कि आगंतुक गेट नंबर सात से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा परिसर में नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. म्यूजियम शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में खुला रहेगा.

राजस्थान विधानसभा भवन का म्यूजियम आम लोगों के लिए खोला गया (फाइल फोटो) राजस्थान विधानसभा भवन का म्यूजियम आम लोगों के लिए खोला गया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

आम लोग अब राजस्थान विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव का दौरा कर सकेंगे. शनिवार को इसे खोलने के लिए 'विधानसभा जनदर्शन' कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि म्यूजियम लोगों को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने का एक सेतु है. यह इतिहास, कला, विज्ञान, संस्कृति और राजनीति के अनूठे संग्रह का भंडार भी है.

Advertisement

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब आम लोग भी विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव का दौरा कर सकेंगे. इसमें कहा गया है कि आगंतुक गेट नंबर सात से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा परिसर में नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. म्यूजियम शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में खुला रहेगा.

बता दें कि म्यूजियम में राजस्थान के अतीत और वर्तमान के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक इतिहास को दिखाने के अलावा पिछले 70 वर्षों की प्रमुख घटनाओं को भी दिखाया गया है. देवनानी ने लोगों से म्यूजियम देखने और देश एवं प्रदेश की राजनीतिक विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अतीत को जानकर, वर्तमान को समझकर और भविष्य को नई दिशा देकर राष्ट्र के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के समावेश से निर्मित यह म्यूजियम नई पीढ़ी के लिए विधानसभा की कार्यप्रणाली और एक सामान्य नागरिक से जनता के प्रतिनिधि बनने तक की यात्रा को जानने के लिए प्रेरणा का निरंतर स्रोत है. कार्यक्रम के पहले दिन महारानी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों ने म्यूजियम का भ्रमण किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement