Advertisement

Nagaur Byelection: हनुमान बेनीवाल का वसुंधरा राजे पर दिया बयान हो रहा वायरल, दिव्या मदेरणा पर भी किया कटाक्ष

नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का वसुंधरा राजे को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है. नागौर में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के प्रचार के दौरान एक सभा में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा.

हनुमान बेनीवाल- फाइल फोटो हनुमान बेनीवाल- फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का वसुंधरा राजे को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है. नागौर में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के प्रचार के दौरान एक सभा में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनाथ सिंह ने पर्ची वसुंधरा राजे को पकड़ाई थी. पर्ची खोलने के बाद वसुंधरा राजे हैरान थी. वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो जो पर्ची राजनाथ सिंह ने दी थी उसमें से वो खुद का नाम पढ़ लेती. अगर कोई होशियार नेता होता तो ऐसा कर देता.

Advertisement

कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा पर भी बेनीवाल ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत के सामने मदद के लिए गई थीं मगर गहलोत ने मदद नहीं किया. गहलोत पूरे परिवार को नचाते रहे और भंवरी मामले में जेल में भेज दिया, जबकि मैंने दिव्या मदेरणा को जिताने में मदद की थी. 

दरअसल, दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा था कि जो बड़े नेता बनते फिर रहे हैं, वो रात को 4 बजे तक खिंवसर में लोगों के हाथ जोड़ रहे हैं, उनकी हालत ऐसी हो गई है. दूसरों को जिताने का दावा करने वाले खुद परेशान हैं. हनुमान बेनीवाल के पत्नी कनिका बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर खींवसर से चुनाव लड़ रही हैं.

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस को बीजेपी ने झटका दिया है. हाल ही में बीजेपी की बड़ी नेता ज्योति मिर्धा, कांग्रेस नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी करीब दर्जन नेताओं को जयपुर बीजेपी मुख्यालय लेकर पहुंचीं, जहां प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सबको बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

Advertisement

इससे पहले ज्योति मिर्धा ने नागौर के कांग्रेस नेता दुर्ग सिंह चौहान को भी बीजेपी में शामिल करवाया था. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रेवतराम डांगा को पिछले चुनाव में बीजेपी में शामिल करवा टिकट दिया था और इस बार भी वही चुनाव लड़ रहे हैं. 

नागौर में हनुमान बेनीवाल के बीजेपी छोड़ने के बाद से बीजेपी कमजोर थी, मगर जब से ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं तब से वो लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement