Advertisement

अब सियासी पारी खेलेंगी गोरी नागौरी, राजस्थान की इस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

राजस्थान के नागौर जिले में मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की तस्लीमा बानो डांसिंग और मॉडलिंग की दुनिया में गोरी नागौरी के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार में एक शादी समारोह में डांस किया था. हालांकि, इससे उनकी मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद नाराज हो गए थे.

नागौर की फेमस डांसर गोरी नागौरी. (फाइल फोटो) नागौर की फेमस डांसर गोरी नागौरी. (फाइल फोटो)
केशाराम गढ़वार
  • नागौर ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

नागौर की जानी-मानी डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने राजस्थान की सियासत में उतरने का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. उनका कहना सभी बड़ी पार्टियों से उनके पास ऑफर आ चुके हैं. मगर वो किस पार्टी में जाएंगी इसका जल्द ही खुलासा करेंगी.


बताते चलें कि जिले में मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की तस्लीमा बानो डांसिंग और मॉडलिंग की दुनिया में गोरी नागौरी के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार में एक शादी समारोह में डांस किया था. हालांकि, इससे उनकी मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद नाराज हो गए थे.

Advertisement

माता-पिता ने गोरी को कमरे में बंद करके रखा था

उन्होंने 12 दिन तक गोरी नागौरी को कमरे में बंध करके रखा था. मगर, उन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी. इसके बाद स्कूल में एक प्रोग्राम में उन्होंने डांस किया. इसमें उनके पिता भी पहुंचे थे. जब गौरी ने स्कूल में हुए प्रोग्राम में प्रथम स्थान हासिल किया तो सभी ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद गोरी के पिता और मां उनका डांस करने में सपोर्ट करने लगे.

शो बिग बॉस-16 में भाग लिया और फेमस हुईं

इस सफलता और हौसला अफजाई के बाद बाद गोरी ने छोटे-बड़े प्रोग्रामों में भाग लेना शुरू किया. धीरे-धीरे आसपास के इलाकों में फेमस होने लगीं. उन्होंने 'गोरी नाचे रे नागौरी नाचे' राजस्थानी गाने पर जमकर डांस किया. इससे राजस्थान ही नहीं, देश और विदेशों में नाम कमाया. इसके बाद तस्लीमा उर्फ गोरी ने फेमस टीवी शो बिग बॉस-16 में भाग लिया और फेमस हुईं.

Advertisement

फिर डांस की दुनिया को अलविदा कह दिया

पिछले साल 8 मई को 'घाघरो' ने एक ही दिन 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ में रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद अचानक गोरी के जीवन में बदलाव आया और उन्होंने डांस की दुनिया को अलविदा कह दिया. ठीक एक साल बाद वो वापस लौटी. 

बता दें कि पिता नूर मोहम्मद की मौत के सदमे में उन्होंने डांस की दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, वक्त बीतने के साथ ही गोरी ने खुद को संभाला और वापस डांस की दुनिया में लौटीं. गोरी कालबेलिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को अपना आइडल मानती हैं. 

तस्लीमा ने वीडियो जारी कर कही ये बात

अब गोरी ने राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं. 2 दिन पहले एक वीडियो जारी किया था. इसमें कहा, 'आपको पता है कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बार भी वही घिसे-पिटे लोग चुनाव लड़ने वाले हैं. यह वह लोग हैं जिन्होंने आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं की. अब नहीं क्योंकि मैं आ रही हूं. मैदान में गोरी नागौरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है. हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल नागौर बनाएंगे. मुझे विश्वास है कि आप सब मुझे सपोर्ट करेंगे और मेरा साथ देंगे'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement