Advertisement

कलेक्टर ऑफिस के सामने पेड़ से लटका मिला नायब तहसीलदार का शव... पांच दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

राजस्थान के करौली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह का शव कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पार्क में एक पेड़ से लटका मिला है. शनिवार की सुबह पार्क में टहलने वाले लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और उसे अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया.

पेड़ से लटका मिला नायब तहसीलदार का शव. (Representational image) पेड़ से लटका मिला नायब तहसीलदार का शव. (Representational image)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

राजस्थान के करौली में नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह की डेड बॉडी मिली है. राजेंद्र सिंह का शव कलेक्ट्रेट के आगे पार्क में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है. शनिवार की सुबह जब पार्क में घूमने आए लोगों को शव देखा तो सबके होश उड़ गए. लोगों ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को उतारकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही आत्महत्या जैसी कोई वजह सामने आई है.

Advertisement

इस घटना को लेकर डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भरतपुर के बाई गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. राजेंद्र सिंह का 5 दिन पहले ही धौलपुर से करौली नायब तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर हुआ था. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह मामला हत्या का है या सुसाइड का, लेकिन प्रथम दृष्टया आत्महत्या का केस लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है.

यह भी पढ़ें: Bengaluru Crime: बेंगलुरु मर्डर केस में नया मोड़, ओडिशा में पेड़ से लटकी मिली कातिल की लाश, महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े

मृतक के बड़े भाई अतर सिंह ने बताया कि राजेंद्र भरतपुर की वैर तहसील में कानूनगो पद पर रहे थे, इसके बाद धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती हो गई. पांच दिन पहले ही उनकी पोस्टिंग करौली में नायब तहसीलदार के पद पर हुई थी, जिसके बाद वे कलेक्ट्रेट के सामने ही एक मकान में किराए पर रह रहे थे. राजेंद्र को किसी तरह की कोई पारिवारिक या आर्थिक समस्या भी नहीं थी, लेकिन फिर ऐसी क्या वजह रही, जो उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement