Advertisement

ससुराल वालों ने कर ली थी अंतिम संस्कार की तैयारी, 7 माह की गर्भवती का शव उठा ले गई पुलिस

धौलपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला सात माह की गर्भवती थी. इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसका इलाज बाड़ी, धौलपुर और ग्वालियर में कराया गया. सुधार नहीं होने पर उसे रविवार शाम ग्वालियर से आगरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
उमेश मिश्रा
  • ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके में 20 साल की एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता सात माह की गर्भवती थी. महिला के मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस खूबचंद का पुरा गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच ससुराल पक्ष ने महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी. 

Advertisement

मृतका के पिता रामलखन सिकरवार ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 11 नवंबर 2021 को अपनी बेटी खुशी की शादी कंचनपुर थाना इलाके के गांव खूबचंद का पुरा के रहने वाले चरन सिंह पंवार के बेटे श्रीकांत से की थी. अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था. मगर, शादी के बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर बेटी को परेशान करने लगे थे. 

7 माह की गर्भवती थी महिला 

मृतक महिला के पिता ने बताया कि चार पांच दिन पहले उनकी बेटी ने फोन पर कहा था कि कि उसकी तबीयत खराब है. उसका इलाज बाड़ी, धौलपुर और ग्वालियर में कराया गया. जब सुधार नहीं हुआ, तो उसे रविवार की शाम ग्वालियर से आगरा ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मृतका के पिता रामलखन ने घटना को लेकर कानूनी जांच के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसएचओ हेमराज शर्मा का कहना है कि मृतका खुशबू पत्नी श्रीकांत ठाकुर की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. मृतका सात माह की गर्भवती थी. इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसका इलाज बाड़ी, धौलपुर और ग्वालियर कराया गया.

उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे रविवार की शाम को ग्वालियर से आगरा ले जाया जा रहा था. मगर, वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता रामलखन ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement