Advertisement

Dholpur: महिला का गुपचुप हो रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने चिता बुझाकर निकाली लाश

धौलपुर से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका के ससुराल पक्ष के लोग पति की गैर-मौजूदगी में गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

संदिग्ध परिस्थियों में हुई नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई नवविवाहिता की मौत
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 23 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, ससुराल पक्ष के लोग पति की गैर मौजूदगी में गुपचुप तरीके से नवविवाहिता का दाह संस्कार कर रहे थे. यहां तक कि मृतका के पीहर पक्ष को सूचना तक नहीं दी गई थी.

मृतका के परिजनों को किसी के माध्यम से इसकी जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर चिता पर पानी डालकर बुझाया. फिर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. 

Advertisement
अधजले शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया

पुलिस ने बताया कि एक साल पहले यूपी के आगरा की रहने वाली सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा के रहने वाले आकाश से हुई थी. मृतका का पति आकाश मजूदरी करता है, जिसके चलते वह अक्सर बाहर ही रहता है. मृतका के भाई कुनाल ने पुलिस को फोन पर बताया कि ससुराल पक्ष ने उसकी बहन सोनिया की हत्या की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 

मामले की जांच गंभीरता से कर रहे हैं- पुलिस

मामले में सरमथुरा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि 23 साल की सोनिया का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका पीहर पक्ष की तरफ से शिकायत मिली है. मामले की जांच जारी है, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement