Advertisement

राजस्थान : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

करौली में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला आया है. परिजनों ने मृतक के पति ऋषिकेश, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, सवाई माधोपुर जिले के चांदनहोली गांव में ससुराल आए पति ने दहेज के लिए चचेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

राजस्थान के करौली में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लड़की के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला थाना बालघाट क्षेत्र का है.

मृतक के भाई के तहरीर के अनुसार, उसकी 19 साल की बहन की शादी 18 फरवरी को पहाड़ी के रहने वाले ऋषिकेश के साथ हुई थी. उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था. मगर, शादी के बाद से ही ससुराल वाले पांच लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहे थे.

Advertisement

आए दिन दहेज को लेकर बहन के साथ मारपीट करते थे. आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बहन विनीता को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है.

डीएसपी फूलचंद मीणा ने बताया, "ऋषिकेश मीना की पत्नी विनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में साकड़ा के रहने वाले मृतक के भाई शिवराज मीणा ने विनीता के पति ऋषिकेश, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है."

राजस्थान के सवाई माधोपुर दहेज के लिए हत्या

सवाई माधोपुर जिले के चांदनहोली गांव में ससुराल आए पति ने चचेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी पति के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पति की तलाश जारी है. 

Advertisement

मृतक के मां का आरोप है कि दामाद महेश और उसके चचेरे भाई ने ही दुपट्टे से गला घोंट कर मनीषा की हत्या की है. वे लोग दहेज के लिए मनीषा को परेशान करते थे, इसीलिए मनीषा मायके आकर रह रही थी. वहीं, मृतका के मामा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मनीषा के ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement