Advertisement

बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में पलट गया सरसों के तेल से भरा टैंकर, फिर मच गई लूट

सिरोही में तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. इसके बाद गांव वालों में तेल लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ जो बर्तन आया उसमें तेल भरकर लोग घर ले जाने लगे. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक और टैंकर चालक घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टैंकर पलटने के बाद मची लूट. टैंकर पलटने के बाद मची लूट.
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

राजस्थान के सिरोही में तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. इसके साथ तेल लूटने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग अपने घरों से बर्तन लेकर आए और तेल भरकर ले जाने लगे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई. 

इस हादसे में दो बाइक सवार युवक और टैंकर चालक घायल हुए हैं. तीनों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिंडवाड़ा थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा गया.

Advertisement

सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा

इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और सड़क पर मिट्टी डालकर तेल को साफ किया गया. जिससे किसी तरह का कोई हादसा न हो. कुछ देर बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा. 

थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि  टैंकर में सैकड़ों लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था. जिसे गुजरात के गांधीधाम से मध्य प्रदेश के नीमच तक ले जाया जा रहा था. टैंकर चालक सांवरिया राजस्थान के केकड़ी का रहने वाला है. उसे इस घटना में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज करवा दिया गया है. 

तीन लोगों को मामूली चोटें आईं

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के सामने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास हाईवे पर नशे में धुत बाइक सवार तेल टैंकर के सामने आ गए. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement