Advertisement

जोधपुर में महिला से बीच बाजार कहा- I LOVE YOU, दो थप्पड़ पड़ते ही बोला- 'तुम मेरी मां हो'

जोधपुर में शुक्रवार की शाम एक महिला अपनी स्कूटी से बाजार में जा रही थी. तभी एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने अपनी बाइक महिला के स्कूटी के आगे लगाकर खड़ी कर दी. इस पर महिला ने कहा कि तुम्हें दिखता नहीं है. इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला को आई लव यू कह दिया. फिर जब पिटाई हुई तो माफी मांगने लगा.

महिला को बीच बाजार में कहा I LOVE YOU महिला को बीच बाजार में कहा I LOVE YOU
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार की शाम एक महिला अपनी स्कूटी से बाजार में कहीं जा रही थी. तभी एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने अपनी बाईक महिला के स्कूटी के आगे खड़ी कर दी. इस पर महिला ने कहा कि तुम्हें दिखता नहीं है. तो उसने महिला को आई लव यू कह दिया.

फिर क्या था, महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ गया. महिला ने नशे में धुत अधेड़ उम्र के व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. यह देख वहां लोगों की भीड़ लग गई और वीडियो बनाने लगे. मामला कुड़ी भगतासनी थाना इलाके का है.
देखें वीडियो...

Advertisement

दो तमाचे पड़ते ही अधेड़ कहने लगा कि तुम मेरी मां हो. गुस्से में महिला ने उसकी बात भी नहीं सुनी और ताबड़तोड़ पिटाई करती रही. उसे घसीट-घसीटकर पीटा. जब महिला वीडियो बनाने लगी तो, शराब के नशे में धुत व्यक्ति कहने लगा बना लो वीडियो और मारो मुझे.

महिला ने कहा, "तेरे घर में लोग औरतों की इज्जत नहीं करते हैं. अपनी उम्र देखो, घर में बैठकर शराब पिया करो." इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. हालांकि, इस मामले में महिला ने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है. लोगों के समझाने पर महिला ने उसे छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement