Advertisement

Alwar: बालिका गृह में 12 वर्षीय लड़की की मौत, बच्ची ब्रेन टीबी से थी पीड़ित, इलाज में लापरवाही का आरोप

अलवर के आरती बालिका गृह में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ब्रेन टीबी से पीड़ित थी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी जान चली गई. इस मामले में प्रशासन और बालिका गृह संचालक एक-दूसरे पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में आरती बालिका गृह में रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची की इलाज के अभाव में मौत हो गई. बच्ची ब्रेन टीबी से पीड़ित थी और उसकी हालत बिगड़ने के बावजूद समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका. इस मामले में बालिका गृह संचालक और प्रशासन एक-दूसरे पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

बच्ची दो साल पहले अरावली विहार थाना क्षेत्र में काला कुआं इलाके में लावारिस हालत में मिली थी. पुलिस ने उसे चाइल्डलाइन के हवाले किया, जिसके बाद उसे आरती बालिका गृह भेजा गया. वह पांचवीं कक्षा में पढ़ रही थी.

Advertisement

इलाज के अभाव में बच्ची की मौत 

31 जनवरी को बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बाद में शिशु चिकित्सालय भेजा गया, जहां एमआरआई में उसके ब्रेन में टीबी की पुष्टि हुई. डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा और जयपुर रेफर करने की सलाह दी, लेकिन रेफर करने में देरी हुई. 11 फरवरी को इलाज के अभाव में बच्ची की मौत हो गई.

बालिका गृह संचालक चेतराम सैनी ने आरोप लगाया कि बाल अधिकारिता विभाग पिछले चार सालों से अनुदान नहीं दे रहा था और रेफरल के लिए कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई. दूसरी तरफ बाल अधिकारिता विभाग ने आरोप लगाया कि बालिका गृह ने समय रहते बच्ची की स्थिति की सूचना नहीं दी, जिससे समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल सका.

Advertisement

दो साल से बालिका गृह में रह रही थी लड़की

मौत के बाद बच्ची के आधार कार्ड से उसके परिजनों की पहचान हुई. उसके ताऊ ने शव को पोस्टमार्टम के बाद लिया. इस पूरे मामले में सरकारी विभागों की लापरवाही उजागर हुई है. बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement