Advertisement

अलवर की जेल में बंद पाकिस्तानी नागरिक ने काटा गला, कर रहा था वतन वापसी का इंतजार

अलवर सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक, वह पाकिस्तान स्थित अपने घर वापस जाना चाहता है. काफी देर से घर वापस जाने का इंतजार कर रहा था. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में डिटेंशन सेंटर में बंद अन्य विदेशी नागरिकों और ड्यूटी पर तैनात गार्डों से पूछताछ की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

राजस्थान के अलवर सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले गए. वहां उसका गले का ऑपरेशन किया गया है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला 48 साल का अमीद खान 2012 से अलवर की सेंट्रल जेल स्थित डिटेंशन सेंटर में बंद हैं. गुरुवार को डिटेंशन सेंटर में आमिद ने किसी धारदार चीज से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, आमिद खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Alwar: 10वीं के छात्र ने साथी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, घायल छात्र के आए 24 टांके

कई बार कर चुका है आत्महत्या का प्रयास

पुलिस ने बताया कि आमिद डिप्रेशन का शिकार था. वह पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि वह पाकिस्तान स्थित अपने घर वापस जाना चाहता है. काफी देर से घर वापस जाने का इंतजार कर रहा था.

'डिटेंशन सेंटर में 33 विदेशी नागरिक हैं'

कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि डिटेंशन सेंटर पुलिस द्वारा संचालित किया जाता है. विदेशी नागरिकों की सजा पूरी होने के बाद उन्हें इन डिटेंशन सेंटरों में रखा जाता है. राजस्थान में दो डिटेंशन सेंटर हैं. एक अलवर जिले में और दूसरा जोधपुर में. अलवर रिटेंशन सेंटर में फिलहाल 33 विदेशी नागरिक रहते हैं. सजा पूरी होने के बाद इन विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया जाता है. इस प्रक्रिया में जितना समय लगता है. इस दौरान इन डिटेंशन सेंटरों में विदेशी नागरिक रुकते हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद विदेशी नागरिक को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज जारी है. मामले की जांच की जा रही है. डॉक्टर उनके गले का ऑपरेशन की हैं. इस संबंध में डिटेंशन सेंटर में बंद अन्य विदेशी नागरिकों और ड्यूटी पर तैनात गार्डों से पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement