Advertisement

फर्जी दस्तावेज बनवाकर 40 साल से जयपुर में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है जो चालीस साल से भारत में रह रही थी. महिला ने भारत में रहने के लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवा लिए थे और यहीं शादी कर पति के साथ चार दशकों से रह रही थी. अब पुलिस उन लोगों को ढूंढ रही है जिसने फर्जी दस्तावेज बनवाने में उसकी मदद की थी.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक ऐसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है जो करीब 40 साल से भारत में रह रही है और उसने फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवा लिया था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की है. 

जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक पाकिस्तानी महिला ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवा लिया था और 1985 से ही भारत में रह रही थी.  न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह महिला 1985 से भारत में रह रही है और उसने एक भारतीय नागरिक से शादी की थी. 

Advertisement

शाजिया रियाज नामक इस महिला के खिलाफ खुफिया सूचनाओं के आधार पर जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि उसने भारतीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनवाए हैं. 

जयसिंहपुरा खोर के थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर जांच की गई और पाया गया कि इस पाकिस्तानी महिला ने जाली तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए थे. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

पाकिस्तानी महिला ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पुलिस के अनुसार, शाजिया रियाज 1985 में भारत आई थी और यहां एक भारतीय नागरिक से शादी की. शादी के बाद से वह अपने पति के परिवार के साथ रह रही थी. शाजिया के चार बच्चे हैं और वह करीब चार दशकों से भारत में ही रह रही है.

Advertisement

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दस्तावेजों की फर्जीवाड़ा और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए किस तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा और पहचान से जुड़ी संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि वे मामले की तह तक जाएंगे और हर पहलू की बारीकी से जांच करेंगे. फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement