Advertisement

बारिश से बचने के लिए खड़े भाई-बहन पर गिरा छज्जा, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

राजस्थान के पाली में मानसून की पहली बारिश में एक दुकान का छज्जा टूटकर गिर गया. इस हादसे में छज्जे के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े दो मासूमों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जो छज्जा गिरा, उसके नीचे पांच लोग खड़े थे, लेकिन तीन लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई. वहीं मलबे के नीचे दब जाने से दोनों मासूम की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत भूषण जोशी
  • पाली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

पाली में लम्बे समय बाद गुरुवार को बरसात हुई. ऐसे में पाली जिले के बाली तहसील के बीजापुर में तेज हवा ओर बरसात होने के कारण एक दुकान का छज्जा गिर गया और पानी से बचने के लिए इसके नीचे खड़े दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार बाली तहसील के बीजापुर में राता महवीर जी मार्गे में बने बाजार में बारिश शुरू होने पर कुछ लोग एक दुकान के छज्जे के नीचे खड़े हो गए. बताया जाता है कि अचानक आई बारिश से बचने के लिए पांच लोग छज्जे के नीचे खड़े थे. तभी बारिश से भींगने के कारण छज्जा भरभराकर गिर गया. 

Advertisement

छज्जा गिरने से इसकी चपेट में आकर 6 साल की सानिया और 12 साल के कमलेश की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन थे. वहीं बाकी तीन लोगों को मामूली चोट आई है. इस हादसे के बाद सभी को बाली अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत बता दिया. 

मरने वाले दोनों बच्चे सिरोही जिले के बताए जाते हैं. काफी दिनों के बाद बारिश होने पर भींगने से पुराना छज्जा गिरने की बात कही जा रही है. वैसे भी शुरुआती बारिश में पुराने या कमजोर मकान ढहने की घटनाएं सामने आती है. ऐसे में दुर्भाग्य से छज्जा गिरने के वक्त नीचे खड़े दोनों मासूम की आज जान चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement