Advertisement

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल (strike) का ऐलान किया है. इसको लेकर दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल नहीं मिल सकेगा. संचालकों का कहना है कि हम वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया है.

पेट्रोल पंप संचालकों ने शुरू की हड़ताल. पेट्रोल पंप संचालकों ने शुरू की हड़ताल.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल (strike) का ऐलान कर दिया है. वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई में 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

इस हड़ताल को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैट कम करने की गारंटी दी थी, लेकिन इस पर आज तक कोई भी निर्णय नहीं हुआ है.

Advertisement

राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे हालात में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हमने फैसला किया है कि 10 मार्च की सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे. वहीं 11 मार्च को सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: देशभर में ट्रक और टैंकर के चक्के जाम, "देशभर में ट्रक और टैंकर के चक्के जाम, गड़बड़ा गई सप्लाई चेन और बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की किल्लत

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है. हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Advertisement

संचालकों ने कहा कि पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेता विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े हुए वैट को कम करने की मांग करते थे, लेकिन जब से बीजेपी राजस्थान में सत्ता में आई है, भाजपा नेता वैट कम करने की बात भूल गए हैं. अब हड़ताल का निर्णय लिया गया है, ऐसे में अब आम उभोक्ताओं को अगले 2 दिन भारी परेशानी होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement