Advertisement

PFI साजिश केस: NIA ने राजस्थान में कोटा समेत 9 जगहों पर मारा छापा

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम गुरुवार की अलसुबह राजस्थान के कोटा पहुंची. यहां विज्ञान नगर निवासी साजिद खान नाम के व्यक्ति के आवास पर छापा मारा. NIA टीम मौके से बड़ी संख्या में दस्तावेज और रिकॉर्ड्स अपने साथ ले गई. ये पूरा केस PFI फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • कोटा,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को राजस्थान में 9 स्थानों पर छापेमारी की. 

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के जयपुर और कोटा में चार-चार जगहों पर और सवाई माधोपुर जिले में एक जगह तलाशी ली गई, जिसमें डिजिटल उपकरण (मोबाइल फोन, सिम कार्ड), तेज धार वाले चाकू और आपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और पोस्टर जब्त किए गए. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबि, पिछले साल एक केस दर्ज किया था कि पीएफआई सदस्य तालाबपाड़ा के सादिक सर्राफ और सांगोद के मोहम्मद आसिफ अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. ये लोग विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच भड़काऊ बयानबाजी और गतिविधियों में संलिप्त हैं.

साजिश का एंगल सामने आने के बाद सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ और अन्य अज्ञात लोगों को गैरकानूनी गतिविधियों और राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों के लिए कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने पर एक्शन लिया गया. अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है. 

(कोटा से इनपुट- चेतन गुर्जर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement