Advertisement

शॉप में महिला की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद कातिल की तस्वीर ने उड़ाए लोगों के होश

राजस्थान में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो एक दुकान चलाती थी. रविवार को उसी दुकान में घुसकर उसे गोली मारी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. इस दौरान जो सच सामने आया, उसने लोगों के होश उड़ा दिए.

पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
अशोक शर्मा
  • फलोदी ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

राजस्थान के फलोदी में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीवीटी फुटेज खंगाले तो होश उड़ा देने वाला सच सामने आया. पता चला कि इस वारदात को महिला के पति ने ही अंजाम दिया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

वारदात को लेकर फलोदी के एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि खारा की रहने वाली अनामिका बिश्नोई नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलाती थी. रविवार को दुकान में घुसकर महिला को गोली मारी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए.

यह भी पढ़ें: Barabanki: एक हाथ में कटी हुई गर्दन, दूसरे में बांका... अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर सड़क पर निकल पड़ा पति

इस दौरान देखा गया कि गोली मारने से पहले अनामिका और उसके पति महीराम विश्नोई के बीच काफी बहस हुई थी. इसके बाद उसने गोली मारी और फरार हो गया. मृतका का पीहर नगरासर बीकानेर में है. एएसपी ने बताया कि महिला काफी समय से पति से अलग रह रही थी. कोर्ट में दहेज का मामला भी चल रहा है. बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक के पास दफनाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है. महिला के परिजनों को इस वारदात की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. साथ ही शहर में नाकाबंदी करवाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement