Advertisement

लॉकअप में जमीन पर सोए नरेश मीणा की सामने आई तस्वीर, SDM को थप्पड़ मारने पर हुई थी गिरफ्तारी

राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटिंग के दौरान क्षेत्र के समरावता गांव में बुधवार रात रात जमकर बवाल हुआ. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गुरुवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया जिन्होंने उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था.

जेल की सलाखों के पीछे नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे नरेश मीणा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

 राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को उसके गांव में जाकर अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है.

इस बीच नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हवालात में नींद लेते हुए देखा जा सकता है.  तस्वीर में दिख रहा है कि नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद ले रहा है. गुरुवार को ही पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में घुसी थी और नरेश तथा उसके करीब 50 समर्थकों को अरेस्ट कर लिया था.

Advertisement

मीणा के खिलाफ लामबंद हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

थप्पड़ कांड के खिलाफ 200 अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी नरेश मीणा के द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग के लिए गए हैं. नरेश मीणा के खिलाफ कुल 23 मुकदमे हैं जिसमें 5 में कारर्वाई होनी शेष है. इसमें वो मुकदमे शामिल नहीं हैं जो थप्पड़ कांड के बाद लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: गलियों में सन्नाटा, सड़कों पर मलबा... नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद सुलग उठी थी हिंसा की आग, अब कैसे हैं हालात, Photos

भारी फोर्स के साथ हुई थी गिरफ्तारी
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे थे. वो कह रहे थे कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नरेश मीणा ने एसडीएम पर लगाए ये आरोप
नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम बीजेपी कैंडिडेट को जिताने के लिए वहां फर्जी वोटिंग करा रहे थे. इतना ही नहीं एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और एक टीचर को धमकाया कि अगर वोट नहीं डाला तो उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 'जयपुर समेत कई जिलों में वांछित अपराधी है नरेश मीणा, टोंक हिंसा में अब तक 60 लोग अरेस्ट', बोले आईजी ओमप्रकाश

मीणा ने कहा कि एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद मैंने मांग की थी कि कलेक्टर यहां आएं, लेकिन कलेक्टर नहीं आईं. वो हाथों में मेहंदी लगाकर बैठी थीं. इसी मांग को लेकर मैं धरने पर बैठा था, लेकिन मेरे लिए खाना और गद्दा आ रहे थे उन्हें भी पुलिस ने नहीं आने दिया और फिर मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया. मुझ पर मिर्ची बम से हमला किया, जिसमें मैं बेहोश हो गया और फिर मेरे साथी मुझे लेकर पांच किलोमीटर दूर किसी घर में छिपा दिया. मैंने कहा कि एसपी यहां आएं और मेरी गिरफ्तारी करें. लेकिन एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement